Breaking News
Breaking News EPAPER कृषि और पर्यावरण क्राईम टाप न्यूज भ्रष्टाचार मध्यप्रदेष/छत्तीसगढ़ मुख्य पृष्ठ राज्य व्यापार स्लाईडर

छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर-मनेन्द्रगढ़ वन मण्डल का नया कारनामा-प्रभारी रेंजर हीरालाल सेन व DFO ने वर्ष 2020-21 के द्वितीय वर्ष लेंटाना का 49 लाख 68 हजार 153 रुपये का किया बंदरबांट

बीबीसी लाईव
कोरिया/मनेन्द्रगढ़..छत्तीसगढ़ राज्य प्राधिकरण कैंम्पा अंतर्गत एपीओ वर्ष 2021-22 में लेंटाना उन्मूलन कार्य के तृतीय वर्ष रखरखाव हेतु एपीओ वर्ष 2022-23 के लिए 49 लाख 68 हजार 153 रुपये स्वीकृति प्रदान की गई है जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति वन संरक्षक सरगुजा ने अपने पत्र क्रमांक कैंम्पा/70 दिनांक 30/07/2022 को जारी की गई,


वन मंडल मनेंद्रगढ़ के परिक्षेत्र मनेंद्रगढ़ के कक्ष क्रमांक 683, 684, 669, 670, 700, 720, 717, 724, 718, 734, 733, 722, 721, 709, 710, 711, 713, 701, 702, 708, 706, 716, में मध्यम एवं विरल लेंटाना उन्मूलन हेतु द्वितीय वर्ष के रखरखाव मद अंतर्गत राशि क्रमशः 120240, 218784, 157728, 145544, 108756, 204156, 203520, 149450, 354883, 398772, 338988, 363792, 366335, 121476, 219420, 183168, 244360, 155000, 214332, 223804, 244360, 231285, रुपए इस प्रकार कुल राशि 49,68,153 उनचास लाख अड़सठ हजार एक सौ तीरपन रुपये खर्च करना बताया गया है जब कि वन क्षेत्र में कोई कार्य नही किया गया है,

वनवित्तीय सहिंता के विरुद्ध (FA) फॉरेस्ट एडवांस जारी एवं नगद भुगतान, DFO उठा रहे हैं रेंजर के सेवानिवृत्ति का फायदा

इस संबंध में हमारी पड़ताल करने गई टीम को उपर्युक्त वन क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि लेंटाना उखाड़ने का कोई काम नही किया गया है, जबकि पूरी राशि 49 लाख 68 हजार 153 रुपये नगद निकाल लिया गया है, इसका भुगतान प्रक्रिया भी वन वित्तीय सहिंता के विरुद्ध वनमंडलाधिकारी ने भ्रष्टाचार को अंजाम देने अपने खास चहेते प्रभारी रेंजर हीरालाल सेन को फॉरेस्ट एडवांस (FA) दिया गया जिस कारण हीरालाल सेन ने कोई भी भुगतान नही किया और पूरे 49 लाख 68 हजार 153 रुपये की राशि को DFO SDO में बंदरबांट कर लिया गया है, इसमे वनवासी ग्रमीण ब्यान भी दे रहें हैं कि हम जांच होने पर सभी सच्चाई को बताएंगे।

लेंटाना झाड़ी

इस संबंध के प्रमाणकों की मांग वन मंड़ल मनेन्द्रगढ़ से RTI के माध्यम से मांगी गई पर भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाए ये सोंचकर वनमंडलाधिकारी के द्वारा बहानेबाजी कर जानकारी देने से बचा जा रहा है, खैर आज नही तो कल इसके अभिलेख मिल ही जाएंगे और पोल तो खुलनी तैय है, वैसे लेंटाना सहिंत अन्य कार्यो के पूर्व एवं बाद के अवधियों का गूगल फोटोग्राफ इकट्ठे कर लिए गएं हैं जिसमें स्पष्ट होता है कि जिन वन क्षेत्र में कार्य कराना बताया गया है वहां कोई काम नही हुवा है।

Related posts

ग्राम भोथली में त्रि दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का समापन कविता बाबर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न 

BBC Live

अब तक छत्तीसगढ़ में 1.74 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी

BBC Live

BBC NEWS : 14 वित्त के राशि में गमन का मामला एक गिरफ्तार बाकी 5 लोग अभी भी फरार

BBC Live
error: Content is protected !!
G-MS0XGCLYHS