December 16, 2025 11:22 am

माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला मदनपुर में साला समिति का गठन किया गया

सत्यनारायण विश्वकर्मा 

गरियाबंद/गरियाबंद जिले के अंतर्गत प्राथमिक शाला मदनपुर व माध्यमिक शाला मदनपुर में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक रखी गई।
बैठक में माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला मदनपुर में शाला समिति का गठन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोतीराम दीवान सरपंच ग्राम पंचायत मदनपुर मौजूद रहे।
जिसमे प्राथमिक शाला मदनपुर में सतीश ध्रुव को अध्यक्ष बनाया गया।
व उपाध्यक्ष सालिक राम को बनाया गया।
माध्यमिक शाला मदनपुर में त्रिभुवन सिंह ध्रुव को अध्यक्ष बनाया गया और पूर्णिमा साहू को उपाध्यक्ष के पद दिया गया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक गण, पंचगण,मितानिन व पलकगण उपस्थित रहे।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन