BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीयअपराधछत्तीसगढ़राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ से बड़ी खबर-16 नग दोपहिया वाहन बरामद 03 आरोपी गिरफ्तार !!

बीबीसी लाईव

मनेन्द्रगढ़। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि दिनांक 23.06.2024 को प्रार्थी श्री सतीश कुमार अग्रवाल आ. स्व. घनश्याम दास अग्रवाल उम्र 65 वर्ष निवासी विवेकानंद चौक मनेन्द्रगढ़ के द्वारा थाना सिटीकोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी स्कूटी मेस्ट्रो कं. सी.जी. 16 सी.जी. 1636 को घर के बाहर रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। उसी प्रकार रेलवे कालोनी मनेन्द्रगढ़ निवासी श्री सुभाष कुमार दिनांक 29.06.2024 को थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ उपस्थित आकर रिपोट दर्ज कराया कि यह अपनी मोटर सायकल लिवो होण्डा को अपने घर के बाहर दिनांक 20.10.2022 को खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है प्रार्थीगण के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मनेन्द्रढ़ क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी की घटना में वृद्धि होने पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्रमोहन सिंह जिला एम.सी.बी के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अशोक वाडेगांवकर जिला एम. सी.बी, के मार्गदर्शन तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री अलेक्सियुस टोप्पो मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर मोटर सायकल चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी दौरान घटना स्थल के आसपास के सी. सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया जिसमे एक आरोपी स्कूटी को लेकर जाते दिखा जिसके संबंध में पतासाजी करने पर जरिये मुखबीर पता चला कि मौहारपारा मनेन्द्रगढ़ का रहने वाला विकास कुमार कोल जो पिछले 02-03 सालो से मध्यप्रदशे एवं छत्तीसगढ़ से मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री कर रहा है जिसे विशेष टीम के द्वारा काफी प्रयास के पश्चात् आरोपी विकास कुमार कोल को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उसके द्वारा विगत 02 वर्षों से (छ.ग.) एवं (म.प्र.) से दोपाहिया वाहनों को चोरी करना और नम्बर प्लेट बदलकर सस्ते दामों में बिक्रय करना बताया। आरोपी विकास कुमार कौल से कुल 09 नग दोपहिया वाहन एवं आरोपी के निशानदेही पर सुमित जैन उर्फ मेहूल जैन से 04 नग मोटर सायकल तथा निलेश लकड़ा से 03 नग मोटर सायकल कुल 16 नग दोपहिया वाहन किमती करीबन 7,50000.00 (आठ लाख पचास हजार रूपये) का जप्त किया गया

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कश्यप, उनि सतेन्द्र सिंह, सउनि नईम अख्तर, सउनि मनीष तिवारी, सउनि चेतन राजवाडे प्रधान आरक्षक, इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, राकेश शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, भुपेन्द्र यादव राकेश तिवारी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

मुख्यमंत्री निवास में बिखरी हरेली तिहार की छटा

bbc_live

केदारनाथ में रील्स बनाने वाले 84 लोगों का चालान, नशा कर हुड़दंग मचाने वालों पर भी हुई कार्रवाई

bbc_live

छोटी दिवाली के दिन इस पूजा विधि से मिलेगा दोगुना लाभ… जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!