December 17, 2025 1:25 am

दिनदहाड़े युवक पर किया चाकू से वार, घायल सिम्स में भर्ती

बिलासपुर । जिले के तोरवा थाना इलाके में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। वहीं अब सरेराह चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसमें लडक़ी से छेड़छाड़ करने से मना करने पर नाबालिगों ने पहले उसके भाई के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसने मारपीट की जानकारी अपने पिता की दी तो अपराधियों ने लडक़ी के पिता पर चाकू से वार कर दिया। जानकारी के अनुसार हेमू नगर निवासी विष्णु प्रसाद कुर्मी की गैरेज की दुकान है जिनकी बेटी बंगाली स्कूल में कक्षा 11 वि की छात्र है, जिसे कुछ नाबालिगों के द्वारा छेड़छाड़ की जा रही थी&जिस पर छात्र के भाई ने छेड़छाड़ करने वाले  लडक़ों को समझाइए दी थी, वही सोमवार को जब नाबालिग लडक़ी का भाई गैरेज का समान लेने व्यापार विहार जा रहा था, इसी बीच कुछ लडक़े उसे थाने के पास स्थित बंगाली स्कूल के पास रुकवा कर उसके साथ मारपीट करने लगे, जिसके बाद नाबालिग के भाई ने अपने पिता को फोन कर इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद वो जैसे ही बंगाली स्कूल के पास पहुंचे तो लडक़ों ने उनके पीठ  पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे विष्णु बुरी घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, वहीं इलाज के बाद विष्णु प्रसाद ने  इस घटना की  शिकायत तोरवा थाने में की है। विष्णु प्रसाद के साथ हुई चाकूबाजी की घटना में दो लोगों का ही नाम सामने आया है पर इस घटना को अंजाम देने और भी लोग शामिल थे।

नाबालिग चला रहें चाकू
जिले में चाकूबाजी की घटना आम होते जा रही है, कभी नशे के लिए चाकू चलता है तो कभी लुट की घटना को अंजाम देने, वहीं अब  नाबालिग भी पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने के बजाय दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहें है। जो काफी चिंतनीय विषय है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन