अपराधक्राइमछत्तीसगढ़

*थाना प्रभारी बसंतपुर व दो प्रा.आ. पर जबरन केश वापस लेने दबाव बनाने का लगाया आरोप।* *आईजी से शिकायत, कार्रवाई की मांग*

आपको बता दें कि, बलरामपुर जिले के ग्राम गोबरा के सरपंच ने बसंतपुर थाना प्रभारी व दो प्रधान आरक्षकों पर रास्त रोककर जबरन थाने लाकर केश वापसी का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए आईजी से शिकायत कर कार्रवाई हेतु मांग की है। आईजी सरगुजा को दिए शिकायत पत्र में गोबरा सरपंच लाल बहादूर सिंह ने बताया है कि 29 जून को सुबह करीब 8 बजे गाँव से होकर खान लोग 10 नग मवेश लेकर जा रहे थे। जिसे वह गांव के अन्य लोगो के साथ पीछा कर पुछ-ताछ किया तो मवेशी ले जा रहे लोग मवेशी छोड़कर भाग निकले। जिसकी सूचना मोबाईल के माध्यम से बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा मौके पर स्टाफ भेजा गया और पुलिस वालों के कहने पर गाँव के लोंगों द्वारा मवेशियों को बसन्तपुर थाना तक पैदल भेजवाया। इसके 02 दिन बाद फोन से थाना प्रभारी के नम्बर पर फोन करके पता करवाया तो पता चला कि थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया है। बल्कि बताया गया कि 06 नग बैल को रसीद देखकर सनावल के यादव को दे दिया गया है तथा शेष बचे 04 नग बैल को आरागाही गौशाला भेज दिया गया है। जिसे जान कर हम लोगों को ऐसा लगा कि इसमें कार्यवाही करना था परंतु कार्रवाई नहीं किया गया। तब इसकी लिखित शिकायत 5/07/2024 को पुलिस अधिक्षक कार्यालय बलरामपुर में किया गया। शिकायत के बाद 9 जुलाई को मुझे रास्ता रोककर थान बसंतपुर के मुंशी पंकज पोर्ते व अशोक नागवंशी द्वारा शिकायत वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे और बोले कि साथ चलो तुम्हे थाना में जाना होगा, थाना प्रभारी बुलाय है। मेरे को दोनो मुंशी थाना लेकर आए। जहां प्रभारी कुमार चंदन सिंह के द्वारा बैठाने को कहा गया मैं थाना में बैठा था। इसी दौरान थाना प्रभारी आये और मेरे से बोले कि तुम अपना शिकायत वापस लेलो नही तो झारखण्ड़ के खान लोग इसमें शामिल है, तुम्हारा मर्डर कर देगें। शिकायत कर तुम मुझे बदनाम कर रहे हो ऐसा केश लगाऊगा 10 साल तक जेल में सड़ोगे। इसके बाद मै जो शिकायत किया था उस आवेदन का फोटो खिचें, और शिकायत वापस कराने के लिए आवेदन बनाकर मुझे थाना प्रभारी द्वारा अपनी निजी वाहन से एस०पी कार्यलाय बलरामपुर ले गये। थाना प्रभारी के द्वारा बनाये गये आवेदन पत्र मुझे जबरन हस्ताक्षर कराकर, मेरे को आवेदन के साथ पुलिस अधिक्षक बलरामपुर कार्यलय के सामने खड़ा करवाकर फोटो खीचें, और धमकाते हुए बोले कि इस आवेदन को अन्दर जाकर जमा कर दो। जिसके बाद डर से अन्दर जा कर आवेदन को जमा कर दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी अपने साथ वाहन में बैठाकर वापस ग्राम गोबरा छोड़ दियें। 11 जुलाई को अपने काम से वाड्रफनगर आया था इस दौरान मुंशी अशोक नागवंशी मुझे फोन करके पुछा गया कि कहा हो तो मै बताया कि काम से वाड्रफनगर आया हूँ, तब वह मुझे एस०डी०ओ०पी कार्यालय के पास आने को कहा। तब मै एस.डी.ओ.पी कार्यालय गया जहाँ थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह, मुंशी पंकज पोर्त, एवं मुंशी अशोक नागवंशी वही पर थे। थाना प्रभारी के द्वारा सादा पेपर पर हस्ताक्षर करवाया गया, तो मैं बोला कि सादा पेपर में मेरे से क्यू हस्ताक्षर करवा रहे है। तो उनके द्वारा बोला गया कि मेरे काम का है। तुमको नही फसाऊगाँ। उस उक्त घटना से काफी डर गया हूँ, थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह द्वारा मुझे कभी भी झुठा केश में फंसा कर परेशान कर सकता है। सरपंच ने आवेदन पर जांच व कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है।

बीबीसी लाईव/बलरामपुर रामानुजगंज।

 

ब्यूरो रिपोर्ट-बीबीसी लाईव,

Related posts

बैडमिंटन कोर्ट में संदिग्ध मौत: डेमो खेलने पहुंचे युवक की अचानक गिरने से मौत, हार्ट अटैक की आशंका

bbc_live

IT Raid जगदलपुर : बिल्डर श्याम सोमानी के घर पर आयकर विभाग का छापा, स्थानीय आईटीओ को नहीं पड़ी भनक

bbc_live

छत्तीसगढ़ में उद्योगों की स्थापना के लिए हर संभव सहयोग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

bbc_live

आयुष्मान कार्ड के मरीजों से नगद वसूली: स्वास्थ्य विभाग ने लिया एक्शन…जाने क्या है पूरा मामला

bbc_live

पेंड्रीडीह बाईपास के इर्द गिर्द 26 बेज़ा कब्जा हटाए गए

bbc_live

CG: इस दिन बंद रहेगी सभी शराब की दुकानें

bbc_live

रेलवे ने शुरू की अतिक्रमण की कार्यवाही…

bbc_live

बलौदाबाजार हिंसा की आगजनी में करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान, पीड़ितों को मुआवजा मिलना शुरू

bbc_live

प्रदेश के 9 जिलों में आज से दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटों में जमकर बरसेंगे बादल

bbc_live

लोकतंत्र सेनानियों का श्राप लगा भूपेश सरकार को…सच्चिदानंद उपासने

bbc_live