December 16, 2025 9:28 am

सड़क हादसा: अलप्पुझा में कार-बस की टक्कर में 5 मेडिकल छात्रों की जान गई

केरल। केरल के अलप्पुझा में सोमवार रात केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस एक कार से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच युवकों की मौत हो गई। सभी एमबीबीएस छात्र थे। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना कलारकोड के पास रात करीब 10 बजे हुई।

रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि टक्कर के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वाहन को तोड़कर उसमें बैठे लोगों को बाहर निकाला गया।

सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS के छात्र थे मृतक
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) के छात्र हैं। पुलिस ने बताया कि कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई। बस में सवार 2 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है, हालांकि अभी तक इसका कारण पता नहीं चल पाया है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन