BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धर्मराज्य

Aaj Ka Panchang: आज सावन सोमवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल समय, योग जानें

Aaj Ka Panchang 2024: आज तीसरा सावन सोमवार है. शिव पूजा में आज एक मुट्‌ठी अक्षत (Chawal) लें जोकि खंडित यानी टूटे हुए न हों. शिवलिंग के पास एक वस्त्र चढ़ाकर इसके ऊपर अखंड अक्षत अर्पित करें.

मान्यता है इससे शनि दोष (Shani dosh) भी होता है और शीघ्र ही उत्तम फल मिलते हैं. धन की समस्या से राहत मिलती है. अगर शादी में बाधा आ रही है तो सावन सोमवार पर दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.

आटे से 11 शिवलिंग बनाएं फिर 11 बार इन शिवलिंग (Shivling) का जलाभिषेक करें. इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं. वहीं शिवलिंग पर शुद्ध घी चढ़ाने के बाद इसपर जल चढ़ाने से संतान संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 5 August  2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahukaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 5 अगस्त 2024 (Calendar 5 August 2024)

तिथिप्रतिपदा (4 अगस्त 2024, शाम 04.42- 5 अगस्त 2024, शाम 06.03)
पक्षशुक्ल
वारशनिवार
नक्षत्रअश्लेषा
योगव्यातीपा
राहुकालसुबह 07.25 – सुबह 09.06
सूर्योदयशाम 05.44 – रात 07.09
चंद्रोदय
सुबह 06.15 – शाम 07.58 (4 अगस्त)
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
कर्क
सूर्य राशिकर्क

शुभ मुहूर्त, 5 अगस्त 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्तसुबह 04.20 – सुबह 05.03
अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.00 – दोपहर 12.54
गोधूलि मुहूर्तरात 07.09 – रात 07.30
विजय मुहूर्तदोपहर 02.42 – दोपहर 03.36
अमृत काल मुहूर्त
दोपहर 01.38 – दोपहर 03.21
निशिता काल मुहूर्तरात 12.06 – प्रात: 12.48, 4 अगस्त

5 अगस्त 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 10.46 – दोपहर 12.27
  • आडल योग – दोपहर 03.21 – शाम 05.45, 6 अगस्त
  • गुलिक काल – दोपहर 02.07 – दोपहर 03.48

आज का उपाय

सावन के तीसरे सोमवार पर 21 बेलपत्र पर ऊं लिखकर भोलेनाथ पर अर्पित करें और फिर शिव जी के मंत्रों का जाप करें. मान्यता है इससे बिगड़े काम बन जाते हैं, स्वास्थ अच्छ रहता है.

Related posts

जिला शिक्षा अधिकारी के ट्रांसफर पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

bbc_live

SDM ने की कार्रवाई : नपा अध्यक्ष हेमेंद्रगिरी गोस्वामी का जाति प्रमाण सस्पेंड

bbc_live

TATA की कंपनी बनाएगी हेलीकॉप्टर, एयरबस के साथ हुई डील

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!