December 16, 2025 11:42 pm

गाजा में इस्राइली हमले से तबाही, 25 की गई जान और कई हुए घायल

7 अक्टूबर 2023 को इस्राइल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुआ इस्राइल-हमास युद्ध दिन-प्रतिदिन और खतरनाक होता हुआ जा रहा है। इसमें अभी तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इसी बीच गुरुवार को गाजा पट्टी के मध्य मेंइस्राइल हवाई हमले में कम से कम 25 फलस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। 

इस हमले को लेकर फलस्तीनी चिकित्सकों ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार द्वारा गाजा में युद्ध को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम समझौते की उम्मीद जताने के कुछ ही घंटों बाद।

25 शव हुए बरामद
गाजा पट्टी के दो अस्पतालों, उत्तर में अल-अवदा अस्पताल और मध्य गाजा में अल-अक्सा अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शहरी नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत पर इस्राइल हमले में कुल मिलाकर 25 शव मिले हैं।

अस्पताल में अधिकतर बच्चे
इसके साथ ही फलस्तीनी चिकित्सकों ने यह भी बताया कि दोनों अस्पतालों में 40 से अधिक लोग, जिनमें से अधिकांश बच्चे थे, उपचार प्राप्त कर रहे थे। अल-अक्सा अस्पताल ने कहा कि इस्राइल हमले ने नुसेरात में आस-पास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया। हालांकि घातक हमले पर इस्राइली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन