3.4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

भूपेश बघेल के आरोपों पर बृजमोहन का पलटवार: बोले- 8 महीने पहले था कंस का कुशासन, आज कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…..

रायपुर।बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है। सांसद बृजमोहन ने कहा ​​कि कांग्रेस को अपना समय याद करना चाहिए। कांग्रेस के समय  रायपुर शहर चाकुपुर बन गया था। आदिवासियों, बच्चियों के साथ अनाचार हो रहा था। अधिकारियों के साथ मारपीट कर जमीन पर कब्जा हो रहा था। कांग्रेस के राज में कानून की स्थिति खराब रही है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि आज लोग अपना जीवन शांतिपूर्ण ढंग से जी रहे हैं। चाहे किसी भी घोटाले में संलिप्त लोग हो वह अपने दबड़ों में छिप गए हैं। नक्सलवाद में नियंत्रण हुआ है। कांग्रेस के समय एक भी नक्सलवादी नहीं मारा जाता था। इस सरकार में पिछले 8 महीनों में 125 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है।

कंस का कुशासन आज से 8 महीने पहले था

वहीं पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू के बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कंस का कुशासन आज से 8 महीने पहले था। अगर उससे तुलने करेंगे तो उससे ज्यादा बेहतर है। छत्तीसगढ़ के 24 साल के इतिहास में कांग्रेस के राज में जो बुरी स्थिति हुई वो आज तक नहीं हुई। आज लोग अपना जीवन शांति पूर्वक जी रहे हैं। अपराधी चाहे महादेव सट्टा, कोल घोटाला, शराब घोटाले वाला हो। आज अपराधियों को लग रहा है गलत किया है उसकी सजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद को चेताया

वहीं 31 अगस्त को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रायपुर में बड़ी सभा करेंगे। इस मामले में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ में स्वागत है लेकिन कानून व्यवस्था को चैलेंज करेंगे, तो कानून के अनुसार कार्रवाई उनके खिलाफ भी होगी।

पूर्व सीएम ने कहा था- 8 महीने में ही सरकार ने खोया विश्वास

दरअसल, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 8 महीने में ही सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है । राज्य में कानून व्यवस्था की लचर स्थिती का आरोप लगाते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि प्रदेश में महिला और बच्चियां सुरक्षित नहीं है ।

शराब माफिया को लेकर BJP के नेताओं के बीच झगड़ा

पूर्व सीएम ने कहा था कि विधानसभा में विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर स्थगन लाया था, फिर भी कानून व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है। भाजपा पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि रेत, शराब माफिया को लेकर BJP के नेताओं के बीच झगड़ा चल रहा है और भाजपा के नेता अपने ही लोगों को पीट रहे हैं।

Related posts

कोचिंग सेंटर हादसा: बेसमेंट मालिक समेत पांच और लोग गिरफ्तार; तीन छात्रों की मौत मामले में अब तक सात की गिरफ्तारी

bbc_live

छत्तीसगढ़ के 99 पंचायतों को भारत सरकार से मिला टीबी मुक्त पंचायत का दर्जा…प्रशासन की बड़ी उपलब्धि

bbc_live

Aaj Ka Panchang :आज हरियाली तीज व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!