December 16, 2025 12:23 pm

मां मुझे बचा लो यह मुझे मार देगा, फिर मिली उसकी लाश

लंदन। ब्रिटेन में एक भारतीय महिला का शव मिला है। उसने मौत से कुछ दिन पहले ही अपने परिवार वालों से कहा था कि उसका पति उसे जान से मार देगा। अब सवाल है कि ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय हर्षिता ब्रेला ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर्षिता ब्रेला ने अपनी मौत के कुछ दिन पहले ही अपने परिवार को आगाह किया था कि उनका पति उन्हें जान से मार देगा। हर्षिता की मां सुदेश कुमारी का कहना है कि मेरी बेटी ने कहा था कि मैं उसके पास वापस नहीं जाऊंगी। वह मुझे मार डालेगा। इस मामले में सबसे हैरानी वाली बात है कि हर्षिता की मौत ब्रिटेन में हुई है, जबकि उसका पति अभी भारत में है। हर्षिता के पति का नाम पंकज लांबा है। वह इस मामले में मुख्य संदिग्ध है। 
हर्षिता के परिवार का मानना ​​है कि पंकज लांबा भारत में ही है। परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस उनकी एक नहीं सुन रही है, जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि ब्रिटेन के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में उनसे मदद नहीं मांगी है। पीड़िता के पिता सतबीर ब्रेला ने लांबा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बेटी ने बताया था कि पंकज ने उसकी बहुत पिटाई की थी। यहां तक कि उसने सड़क पर भी उसे पीटा था। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी बहुत रो रही थी।
हर्षिता के घरवालों की मानें तो मौत से कुछ सप्ताह पहले ही हर्षिता का गर्भपात हुआ था। वहीं, इस मामले में हर्षिता ब्रेला हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध और उसके पति पंकज लम्बा की मां सुनील देवी ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि उनका बेटा ऐसा कर सकता है। बीबीसी की खबर के मुताबिक सुनील देवी ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता और उन्हें इस पर यकीन भी नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि उसे मार दिया गया है। हम नहीं जानते कि लोग क्या-क्या कह रहे हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा। हमने सब भगवान पर छोड़ दिया है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन