21.5 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरीराज्य

तीजा के तिहार माता-पिता भाई के स्नेह का पर्व जहां बहनों को मिलता है अपार अपनत्व रंजना साहू

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

जिला महिला प्रकोष्ठ देवांगन समाज द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, माता बहनों को तीज मिलन पर्व की बधाई देते हुए माता-पिता भाई के स्नेह को समाज जनों के समक्ष रखी

धमतरी – जिला महिला प्रकोष्ठ देवांगन समाज के द्वारा तीज मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुई। सर्वप्रथम रंजना साहू ने देवांगन समाज की आराध्य माता परमेश्वरी देवी की पूजा अर्चना किए। कार्यक्रम कीअध्यक्षता वेदिका देवांगन महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष देवांगन समाज ने किया‌ इस कार्यक्रम में देवांगन समाज के मातृशक्तियों के द्वारा विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिसकी सराहना उपस्थित सभी अतिथि गणों व सामाजिक जनों के द्वारा किया गया। अतिथि उद्बोधन में रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि तीजा का पर्व अपने जन्मदाता माता-पिता के मिलन का पर्व है, जहां हमें माता-पिता के साथ भाई-बहन रिश्तेदार मित्र गणों से मुलाकात होती है, अपने समय में बिताए पलों को तीज महोत्सव में याद करते है। इस पर्व में माता-पिता भाई के स्नेह का जहां बहनों को अपार अपनत्व मिलता है । बेटी सदैव दो कुलों को तारती है एक अपने माता-पिता के और एक अपने पति के, दोनों ही कुलों को सदैव रिश्ते की डोरी में बांधकर अपनत्व की भाव से संजोए रखती है। बेटी अपने धर्म का पालन कर सदैव स्नेह का भण्डार दोनों परिवार के लिए रखती है। देवांगन समाज महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती देवांगन ने उत्कृष्ट कार्य के लिए धमतरी के देवांगन समाज महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मातृशक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किए। जिला महिला प्रकोष्ठ देवांगन समाज के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ी व्यंजन कार्यक्रम, खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में मातृ-शक्तियों ने भाग लिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, नगर पंचायत भखारा भठेली अध्यक्ष पुष्प लता देवांगन, रेणुका देवांगन, कुसुमलता देवांगन, ज्योति देवांगन, श्वेता देवांगन, केसर देवांगन, चंद्रकला पटेल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

IPS रजनेश सिंह और मुकेश गुप्‍ता को बड़ी राहत: बिना अनुमति फोन टेप करने और दस्‍तावेजों में हेराफेरी करने के आरोपों से हुए मुक्त

bbc_live

छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का हुआ शुभारंभ, 211 स्कूल इस योजना के तहत होंगे विकसित

bbc_live

सफर से पहले जरूर देखें: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, आपकी ट्रेन भी हो सकती है प्रभावित

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!