रिपोर्ट राकेश खरे
बिलासपुर में आज इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे माह रबी उल और अव्वल की 12 तारीख को हर साल की तरह पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया। आज ईद मिलाद उन नबी पर पारंपरिक जुलूस निकाली गई। इससे पहले सुबह जूनी लाइन से बाइक जुलूस निकाली गई। बिलासपुर उसकी दिन कमेटी के तत्वाधान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस और जलसे का आयोजन किया गया। दोपहर बाद तोरवा से जुलूस निकली जो अग्रसे, तार बाहर, गांधी चौक होते हुए गोल बाजार मदीना मस्जिद पहुंची, जहां असर की नमाज अदा की गई। इसके बाद जुलूस सदर बाजार से जूनी लाइन होते हुए ईदगाह पहुंची, वहां पर परचम कुशाई की रस्म के बाद मगरिब की नमाज तोरवा मस्जिद के पेश इमाम द्वारा अदा कराई गई। नमाज के पश्चात पैगंबर साहब की जीवनी पर तकरीर पेश की गई। इससे पहले जुलूस का तोरवा से वायपारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद हाजी इकबाल हक, पूर्व पार्षद तज्जामुल हक और सभी ने स्वागत किया गया।