8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Tamil Nadu: टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में लगी भीषण आग, भारी नुकसान की आशंका

चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के होसुर में स्थित टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लांट में भीषण आग लगने की घटना हुई है। आग काफी भीषण है, जिसके चलते प्लांट में धमाके की खबर है। आग से प्लांट में भारी नुकसान की आशंका है। आग प्लांट के सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लगी, जिसके बाद प्लांट के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग से प्लांट में बड़े नुकसान की आशंका मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग से प्लांट को भारी नुकसान हुआ है।

आग शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे लगी। इसके बाद प्लांट से धुएं का गुबार उठता देखा गया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग कंपनी के केमिकल गोदाम में लगी, जो धीरे-धीरे प्लांट के अन्य हिस्सों में भी फैल गई। विज्ञापन घटना के समय 1500 कर्मचारी काम कर रहे थे घटना के समय प्लांट में 1500 के करीब कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी बयान जारी कर होसुर स्थित प्लांट में आग लगने की पुष्टि की है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि आग लगने पर आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन किया गया और सभी कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई। आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आग की घटना के चलते तीन कर्मचारियों को सांस संबंधी परेशानी हुई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है।

Related posts

चारधामों में दर्शन के लिए दैनिक निर्धारित सीमा ख़त्म , यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लिया गया था फैसला

bbc_live

Aaj Ka Panchang : पंचांग से जानें बुद्ध पूर्णिमा पर किस शुभ मुहूर्त पर करें पूजा-पाठ?

bbc_live

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिले 2 नए जज : अधिवक्ता बी.डी गुरु और अधिवक्ता ऐ.के प्रसाद के नाम पर जारी हुआ अपॉइंटमेंट लेटर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!