8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEआस्थाजयंतीमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

*गाँधी जयंती पर जामिया रिज़्विया नूरुल उलूम सिविल लाइन में झंडा फहरा कर कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

बीबीसी लाईव महराजगंज

शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को मुख्यालय स्थित मदरसा जामिया रज़वीया नूरुल उलूम सिविल लाइन में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के इस पुरहसीन मौके पर निर्धारित समय सुबह 09 :00 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम सम्पादित हुआ l

मदरसा उपरोक्त के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जनाब मौलाना मो. शहाबुद्दीन साहब ने झंडारोहण करते हुए मौके पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित किया तथा आज के दिन की अहमियत के बारे में रौशनी डालते हुए बच्चों को बताया कि अपने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद कराने में महात्मा गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, इन्हीं के नेतृत्व में हम हिंदुस्तानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपने देश को आज़ाद कराने की लड़ाई लड़ी, तब जाकर अपना देश अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद हुआ l

वही दूसरे वक्ता के रूप में मदरसे के वरिष्ठ शिक्षक जनाब हाजी सैफुददोजा ने भी आज के दिन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित छात्रों को बताया कि आजअपना पुरा देश अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती के साथ – साथ जय जवान जय किसान का नारा देने वाले अपने देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की भी जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है l हम लोगों को चाहिए कि हम सभी लोग अपने इन महापुरुषों के बताये हुए रास्ते पर चलें और वक़्त पड़ने पर अपने अंदर देश प्रेम की भावना रखते हुए अपने देश के लिए अपना सब कुछ सर्वस्य न्योछावर करने के लिए तैयार रहें l इस मौके पर मदरसा उपरोक्त के सभी शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे l

Related posts

Defamation Case: मानहान‍ि मामले में राहुल गांधी ने सुलतानपुर कोर्ट में दर्ज कराया बयान, 12 अगस्‍त को अगली सुनवाई

bbc_live

CG NEWS : अब अदालतों में ऑनलाइन लगा सकेंगे RTI…चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने लॉन्च किया RTI वेब पोर्टल

bbc_live

CG ब्रेकिंग : नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी…सुरक्षा बलों के द्वारा भरमार बंदूक समेत विस्फोटक सामग्री बरामद

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!