बीबीसी लाईव महराजगंज
शमीम अख़्तर हाशमी की रिपोर्ट
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को मुख्यालय स्थित मदरसा जामिया रज़वीया नूरुल उलूम सिविल लाइन में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के इस पुरहसीन मौके पर निर्धारित समय सुबह 09 :00 बजे झंडारोहण का कार्यक्रम सम्पादित हुआ l
मदरसा उपरोक्त के कार्यवाहक प्रधानाचार्य जनाब मौलाना मो. शहाबुद्दीन साहब ने झंडारोहण करते हुए मौके पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित किया तथा आज के दिन की अहमियत के बारे में रौशनी डालते हुए बच्चों को बताया कि अपने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद कराने में महात्मा गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, इन्हीं के नेतृत्व में हम हिंदुस्तानियों ने अंग्रेजों के विरुद्ध अपने देश को आज़ाद कराने की लड़ाई लड़ी, तब जाकर अपना देश अंग्रेजों के चंगुल से आज़ाद हुआ l
वही दूसरे वक्ता के रूप में मदरसे के वरिष्ठ शिक्षक जनाब हाजी सैफुददोजा ने भी आज के दिन की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए सभी उपस्थित छात्रों को बताया कि आजअपना पुरा देश अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की जयंती के साथ – साथ जय जवान जय किसान का नारा देने वाले अपने देश के पुर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की भी जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है l हम लोगों को चाहिए कि हम सभी लोग अपने इन महापुरुषों के बताये हुए रास्ते पर चलें और वक़्त पड़ने पर अपने अंदर देश प्रेम की भावना रखते हुए अपने देश के लिए अपना सब कुछ सर्वस्य न्योछावर करने के लिए तैयार रहें l इस मौके पर मदरसा उपरोक्त के सभी शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे l