8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमहाराष्ट्रराजनीति

जम्मू-कश्मीर में शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस नाराज! उमर अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होने का किया ऐलान

जम्मू-कश्मीर: आज का दिन जम्मू-कश्मीर की राजनीति में ऐतिहासिक साबित हो सकता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में दिन के साढ़े 11 बजे होगा, जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

हालांकि, इस समारोह से ठीक पहले कांग्रेस ने चौंकाने वाला निर्णय लिया है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह उमर अब्दुल्ला की सरकार में शामिल नहीं होगी, जबकि बाहर से समर्थन जारी रहेगा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन विधानसभा चुनाव में सफल रहा था, जिससे अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बन रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। लेकिन कांग्रेस का यह फैसला सवाल खड़ा कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने एक मंत्री पद मिलने पर असहमति जताई है और कम से कम दो मंत्री पद की मांग की थी, जिसे अब्दुल्ला ने ठुकरा दिया।

Related posts

भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB/EOW ने की कार्रवाई, प्रभारी एसडीओ को रिश्वत लेते पकड़ा

bbc_live

PM मोदी की सुप्रीम कोर्ट के जजों से अपील

bbc_live

महिला सिपाही गिरफ्तार…पेपर बेचने के नाम पर ठगी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!