20.8 C
New York
November 1, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

UPI Lite यूजर्स के लिए खुशखबर: 1 नवंबर से होने जा रहा बड़ा बदलाव, नए फीचर्स से होंगे फायदे

नई दिल्ली। 1 नवंबर 2024 से UPI Lite उपयोगकर्ताओं के लिए दो महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो उनके डिजिटल लेन-देन को और भी सरल और सुविधाजनक बनाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में किए गए इन परिवर्तनों से डिजिटल पेमेंट की प्रक्रिया में सुधार होगा।

पहला महत्वपूर्ण बदलाव UPI Lite के ट्रांजेक्शन लिमिट में वृद्धि है। अब UPI Lite यूजर्स प्रति लेन-देन 1,000 रुपये तक की राशि भेज सकेंगे, जो पहले 500 रुपये तक सीमित थी। यह बदलाव छोटे-मोटे लेन-देन को और अधिक सुविधाजनक बना देगा।

नया ऑटो टॉप-अप फीचर

दूसरा बदलाव UPI Lite का ऑटो-टॉप-अप फीचर है, जो 1 नवंबर से लागू होगा। इस फीचर के अंतर्गत, जब भी आपके UPI Lite वॉलेट का बैलेंस एक निर्धारित सीमा से नीचे चला जाएगा, तो यह आपके लिंक किए गए बैंक खाते से अपने आप रिचार्ज हो जाएगा। इससे मैनुअल टॉप-अप की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी, और यूजर्स को बिना किसी रुकावट के भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।

कैसे काम करेगा ऑटो-टॉप-अप फीचर?

न्यूनतम बैलेंस सेटिंग: यूजर्स अपने UPI Lite वॉलेट के लिए एक न्यूनतम बैलेंस सेट कर सकेंगे।

स्वचालित रिचार्ज: यदि बैलेंस सेट की गई सीमा से कम हो जाता है, तो आपके वॉलेट को अपने आप पैसे जोड़ दिए जाएंगे।

रिचार्ज राशि: रिचार्ज की राशि भी यूजर्स द्वारा तय की जाएगी, और वॉलेट में अधिकतम बैलेंस 2,000 रुपये रहेगा।

दिन में एक बार टॉप-अप: UPI Lite वॉलेट पर एक दिन में पांच बार तक टॉप-अप किए जा सकेंगे।

UPI Lite की नई लिमिट्स

UPI Lite की एक और नई सुविधा है कि अब इसका कुल बैलेंस 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया जाएगा। साथ ही, रोजाना की खर्च लिमिट 4,000 रुपये रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite की अधिकतम लेनदेन सीमा को बढ़ाकर 1,000 रुपये करने का निर्णय लिया है, जो इस डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ा कदम है।

Related posts

रायपुर पुलिस का बड़ा खुलासा:अमन साहू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं !

bbc_live

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव को उपहार में भेजा आमों का टोकरा, साय ने कहा- इन आमों में बसी हैं भगवान श्री राम की यादें

bbc_live

जीशान सिद्दीकी एनसीपी में हुए शामिल,अजित पवार ने इस सीट से दिया टिकट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!