December 17, 2025 3:40 am

15 फरवरी तक बन जाएगी राम दरबार की मूर्ति

अयोध्या । राम मंदिर के भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर में लगने वाले राम दरबार की मूर्ति 31 जनवरी या 15 फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगी। सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा- राम दरबार की मूर्ति ही नहीं बल्कि बाकी 7 मंदिरों की मूर्तियों, परकोटे में 6 मंदिरों की मूर्तियां, पीएफसी में तुलसी दास जी की मूर्ति का का निरीक्षण जयपुर में किया गया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ स्नान के कारण राम मंदिर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। महाकुंभ स्नान के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और 2 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन राम लला के दर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है और कुछ कार्य रोक भी दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा- 8 फरवरी के बाद राम मंदिर निर्माण कार्य में दोबारा गति आने की उम्मीद है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन