-4.7 C
New York
January 16, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस का एक्शन, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ करने के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन लेकर गई है। दरअसल, अभिनेता पर बुधवार देर रात मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) स्थित उनके घर में ‘डकैती’ के प्रयास में एक घुसपैठिये ने हमला कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नौकरानी ने चोर को सबसे पहले देखा। दोनों के बीच बहस हुई और जब अभिनेता ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की तो घुसपैठिये ने उन पर कई बार चाकू से वार किया।

अस्पताल में अभिनेता
हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गया। घटना रात करीब दो बजे हुई। अभिनेता को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है। हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।रिपोर्ट के अनुसार, खान को छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी चोटें हैं।

अस्पताल का बयान
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने एक बयान में कहा, ‘सैफ अली खान को सुबह 3.30 बजे लीलावती (अस्पताल) लाया गया। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के करीब है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी द्वारा किया जा रहा है। हम सर्जरी के बाद ही नुकसान की सीमा के बारे में बता पाएंगे।’

Related posts

पेट्रोल डीजल की कीमत जारी, ग्राहक के चेहरे पर लौटी खुशी!

bbc_live

लोहारीडीह कांड : दोबारा पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला जा रहा मृतक शिव प्रसाद साहू शव,23 को कोर्ट से मिली जमानत

bbc_live

पुलिस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी केस: संदेह के दायरे में 7 से 8 आरक्षक, राजपत्रित अधिकारियों की भूमिका पर भी नजर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!