अब्दुल सलाम कादरी-एडीटर इन चीफ!
हसदेव एरिया/खोंगापानी
विगत कई वर्षो से झगराखाण्ड सब एरिया अन्तर्गत आने वाले वेस्ट झगराखण्ड में कालरी आवासों की खरीद फरोख्त और कब्जा करवाने की होड़ जारी है, कभी कब्जे के नाम पर तो कभी किसी कालरी वर्कर के नाम पर मकान दर्शाकर अवैध कब्जा करवाने का खेल विगत कई सालो से पर्सनल मैनेजर श्री रामेश्वर प्रसाद कुर्रे झगराखाण्ड सब एरिया और उनके नुमाइन्दों के मार्फत चल रहा है। साथ में देखने वाली बात यह कि आरटीआई में गलत जानकारी दी जाती है। अपने उच्चाधिकारियों को गलत जानकारी भेजकर आंकड़ों की हेरा फेरी करते हुए एसईसीएल को हर साल करोड़ों रूपयों का चूना लगाया जाता है, क्योंकि फ्री का बिजली और पानी का उपयोग इन लोगों के द्वारा किया जाता है। खोंगापानी कालरी में अवैध कब्जाधारी और एसईसीएल वर्कर के नाम पर प्राईवेट व्यक्तियों के द्वारा कालरी के मकानों पर कब्जा जमाया गया है तथा साथ ही उन कालरी के क्वार्टरों पर अपने मन मुताबिक निर्माण कार्य किया गया है। फ्री पानी, फ्री बिजली का उपयोग किया जा रहा है।
हमने इस सम्बन्ध में जब उपरोक्त अधिकारी से बात करनी चाही तो उनके द्वारा हर बार की तरह इस बार भी फोन रीसीव नहीं किया गया। हमने इस बारे में एसईसीएल विजिलेन्स से बात की तो उनका कहना है कि यदि आपके द्वारा लिखित में कम्प्लेन दी जाएगी तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही जरूर की जाएगी।
इस सम्बन्ध में झगराखाण्ड सब एरिया और जीएम हसदेव एरिया महोदय को वाट्सएप्प के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। यदि उनके द्वारा कोई एक्सन नहीं लिया जाता है तो मामले को सीबीआई के समक्ष पूर्ण दस्तावेजो सहित कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा।
- ज्ञात हो कि पर्सनल विभाग में पदस्थ श्री रामेश्वर प्रसाद कुर्रे हसदेव एरिया में विगत कई सालो से एक ही स्थान पर पदस्थ है? एसईसीएल के सीएमडी और एसईसीएल का विजिलेन्स इन पर मेहरबान क्यों है ?
- नोट – उपरोक्त आंकड़े ज्यादा हो सकते हैं, 200 क्वार्टर का हमने रिसर्च किया है जिसका दस्तावेज हमारे पास मौजूद है।
इसी क्रम में अगला अपडेट जल्द आपके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा…..