19.7 C
New York
September 13, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsअपराधकरप्शनक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशराज्यराष्ट्रीय

हसदेव एरिया के झगराखाण्ड में पर्सनल विभाग के अधिकारी ने बेच दिए 200 से ज्यादा सरकारी आवास और प्राईवेट व्यक्तियों से करवा दिया कब्जा?-विजिलेन्स सीबीआई आखिर चूप क्यों

अब्दुल सलाम कादरी-एडीटर इन चीफ!

हसदेव एरिया/खोंगापानी

विगत कई वर्षो से झगराखाण्ड सब एरिया अन्तर्गत आने वाले वेस्ट झगराखण्ड में कालरी आवासों की खरीद फरोख्त और कब्जा करवाने की होड़ जारी है, कभी कब्जे के नाम पर तो कभी किसी कालरी वर्कर के नाम पर मकान दर्शाकर अवैध कब्जा करवाने का खेल विगत कई सालो से पर्सनल मैनेजर श्री रामेश्वर प्रसाद कुर्रे झगराखाण्ड सब एरिया और उनके नुमाइन्दों के मार्फत चल रहा है। साथ में देखने वाली बात यह कि आरटीआई में गलत जानकारी दी जाती है। अपने उच्चाधिकारियों को गलत जानकारी भेजकर आंकड़ों की हेरा फेरी करते हुए एसईसीएल को हर साल करोड़ों रूपयों का चूना लगाया जाता है, क्योंकि फ्री का बिजली और पानी का उपयोग इन लोगों के द्वारा किया जाता है। खोंगापानी कालरी में अवैध कब्जाधारी और एसईसीएल वर्कर के नाम पर प्राईवेट व्यक्तियों के द्वारा कालरी के मकानों पर कब्जा जमाया गया है तथा साथ ही उन कालरी के क्वार्टरों पर अपने मन मुताबिक निर्माण कार्य किया गया है। फ्री पानी, फ्री बिजली का उपयोग किया जा रहा है।

SECL HEAD OFFICE

हमने इस सम्बन्ध में जब उपरोक्त अधिकारी से बात करनी चाही तो उनके द्वारा हर बार की तरह इस बार भी फोन रीसीव नहीं किया गया। हमने इस बारे में एसईसीएल विजिलेन्स से बात की तो उनका कहना है कि यदि आपके द्वारा लिखित में कम्प्लेन दी जाएगी तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही जरूर की जाएगी।

इस सम्बन्ध में झगराखाण्ड सब एरिया और जीएम हसदेव एरिया महोदय को वाट्सएप्प के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। यदि उनके द्वारा कोई एक्सन नहीं लिया जाता है तो मामले को सीबीआई के समक्ष पूर्ण दस्तावेजो सहित कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा।

 

  • ज्ञात हो कि पर्सनल विभाग में पदस्थ श्री रामेश्वर प्रसाद कुर्रे हसदेव एरिया में विगत कई सालो से एक ही स्थान पर पदस्थ है? एसईसीएल के सीएमडी और एसईसीएल का विजिलेन्स इन पर मेहरबान क्यों है ?
  • नोट – उपरोक्त आंकड़े ज्यादा हो सकते हैं, 200 क्वार्टर का हमने रिसर्च किया है जिसका दस्तावेज हमारे पास मौजूद है।

इसी क्रम में अगला अपडेट जल्द आपके समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा…..

Related posts

एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु…509 छात्रों को दी जाएंगी उपाधि

bbc_live

हर घर निर्मल जल अभियान को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन में 4500 करोड़ रुपए का प्रावधान, वित्त मंत्री बोले – पिछले साल की तुलना 2 गुना बढ़ा विभाग का बजट

bbc_live

बलौदाबाजार हिंसा मामले में MLA देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने 3 सितंबर तक बढ़ाई न्यायिक रिमांड, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुए थे पेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!