December 16, 2025 3:01 am

Kanpur news: चिल्लाना है चिल्लाओ रोजगार नहीं मिलेगा -राहुल गांधी

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 39वें दिन बुधवार को उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घंटाघर चौराहे पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जितना चिल्लाना है चिल्लाओ रोजगार नहीं मिलेगा।

आपको सताया जा रहा है।

भर्ती के नाम पर पेपर लीक कराए जा रहे है। जातीय जनगणना व आर्थिक सर्वे कराने से ही देश की प्रगति संभव है। भाजपा ने पूरे देश में नफरत फैला रखी है। हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आए है।

राहुल गांधी ने कहा कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासियों को नौकरी से निकाला जाता है। नौकरी के नाम पर पहले भर्ती निकाली जाती है। फिर पेपर लीक कराए जाते है। उन्होंने कहा कि पीडीए के लोगों की सबसे ज्यादा भर्ती सेना में होती थी। सरकार ने अग्निवीर योजना को लागू कर उनके लिए यह रास्ता भी बंद कर दिया है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन