8.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राजनीतिराज्य

सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा की जीत बरक़रार, चिंतामणि महाराज ने कांग्रेस की शशि सिंह को 64 हजार वोटों से हराया

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब वोटों की गिनती के बाद परिणाम आना शुरू हो चुका है. सरगुजा लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत बरकरार रही. इस बार भी बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 64 हजार वोटों से हराया है.

बता दें कि आजादी के बाद 1952 में सरगुजा लोकसभा अस्तित्व में आई. यह लोकसभा आदिवासी बहुल इलाका है. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सरगुजा लोकसभा के लिए 17 बार आम चुनाव हो चुके हैं, जिसमें 9 बार कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव जीता है. 8 बार बीजेपी और जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है, लेकिन छत्तीसगढ़ बनने के बाद से हुए चार आम चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने इस सीट पर जीत हासिल की है. सरगुजा लोकसभा में सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर जिले की सभी आठ विधानसभा शामिल है. इसमें सरगुजा जिले की अंबिकापुर, लुंड्रा और सीतापुर विधानसभा है. बलरामपुर जिले की सामरी और रामानुजगंज लोकसभा के साथ सूरजपुर की प्रेम नगर, भटगांव और प्रतापपुर विधानसभा शामिल है.

Related posts

सुकमा में जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़,एक नक्सली ढेर, गोलीबारी अब भी जारी

bbc_live

बलरामपुर में मजदूरों को ले जा रहा ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

bbc_live

…जब मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदी के साथ खाया खाना, गरमी देखते हुए दिये ये निर्देश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!