December 16, 2025 7:45 pm

सीबीआई ने रिश्वत मामले में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के उप महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली: दो मई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने धनबाद में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के हरियाजाम कोयला खदान में तैनात एक उप महाप्रबंधक को कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आरोप लगाया गया था कि धनबाद के मुगमा क्षेत्र में ईसीएल के डीजीएम राम प्रकाश पांडे ने 50 प्रतिशत दिव्यांग “सामान्य मजदूर” से खदान में उसकी ड्यूटी बदलने के लिए 75,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि मजदूर ने पांडे के खिलाफ शिकायत लेकर सीबीआई से संपर्क किया।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन