December 16, 2025 12:32 pm

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में 205 करोड़ की संपत्ति जब्त

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस घोटाले के आरोपियों की 205 करोड़ की संपत्ति जब्त (अटैच) की गई है।

ईडी ने एक्स पर कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अन्य से जुड़ी हुई 205.49 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।

राज्य में कांग्रेस की सरकार के दौरान दो हजार करोड़ के शराब घोटाले का अनुमान है। इस मामले की जांच जारी है। इस घोटाले को लेकर कहा जाता है कि प्रत्येक शराब की बोतल के जरिए अवैध तरीके से धन इकट्ठा किया गया था।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन