BBC LIVE
राष्ट्रीय

चारधामों में दर्शन के लिए दैनिक निर्धारित सीमा ख़त्म , यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लिया गया था फैसला

देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल आयुक्त और चारधाम यात्रा प्रशासन के अध्यक्ष विनय शंकर पांडेय ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर, शुक्रवार को ऋषिकेश एवं हरिद्वार में चारों धामों के दर्शन हेतु निर्धारित की गई सीमा को समाप्त करने का निर्णय ले लिया।

गढ़वाल मंडल आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में चारों धामों में भीड़ सामान्य होने के दृष्टिगत, मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, जनहित में यह निर्णय लिया गया है कि यात्रियों की सुविधा हेतु ऋषिकेश एवं हरिद्वार में चारों धामों के दर्शन के लिए जो कोटा निर्धारित किया गया था, उसे समाप्त करते हुए अब यात्री ऋषिकेश एवं हरिद्वार के रजिस्ट्रेशन काउन्टर में स्वयं भौतिक रूप से उपस्थित होकर चारों धाम अथवा किसी भी धाम का सीधे रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर, अपनी यात्रा पर सुगमता से जा सकते हैं। यह आदेश चारों धामों में आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

अब तक 19,64,912 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
वहीं पांडेय ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चारधाम यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गत वर्ष चारधाम यात्रा प्रारम्भ के एक माह में 12,35,517 श्रद्धालुओं द्वारा धामों के दर्शन किए गए थे, जबकि इस वर्ष 19,64,912 श्रद्धालुओं द्वारा चारों धामों के दर्शन किए जा चुके हैं, जो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग डेढ़ गुना अधिक है।

Related posts

CG IAS NEWS: IAS एस प्रकाश को मिला परिवहन आयुक्त का एडिश्नल चार्ज, आदेश जारी

bbc_live

पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को उतारा मौत के घाट, भयभीत होकर एक महिला ने लगाई फांसी

bbc_live

हाथरस हादसा: बाबा के पांव छूने की होड़ ने लगा दिया मौत का अंबार, लाश देखकर दहल गए दिल; हादसे के तीन अहम कारण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!