December 16, 2025 9:47 pm

America: हवा में उड़ रहे विमानों के बीच हुई टक्कर, हादसे में एक पायलट की मौत; दूसरे की हालत गंभीर

अमेरिका में भयानक प्लेन हादसा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को दक्षिणी इडाहो के एक हवाई अड्डे के पास फसलों की देखभाल में काम आने वाले हवाई जहाज आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों हवाई जहाज जमीन पर गिर गए।

हदसे में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरे को जानलेवा चोटें आई हैं। बट्टे काउंटी शेरिफ़ कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे हुई।

जारी है जांच 

बट्टे काउंटी शेरिफ़ कार्यालय ने बताया कि आर्को में हवाई अड्डे के पास घास और फसलों से ढके क्षेत्र में हादसा हुआ है। आर्को, इडाहो फॉल्स से लगभग 70 मील (113 किलोमीटर) पश्चिम में है। शेरिफ़ कार्यालय ने बताया कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय उड्डयन प्रशासन को दुर्घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और इसके कारणों की जांच की जा रही है।

गुप्त रखे गए पायलटों ते नाम 

अधिकारियों ने हादसे को दुखद बतायए है। उन्होंने कहा कि पायलटों के नाम तब तक के लिए गुप्त रखे गए हैं जब तक कि उनके परिवारों को इसकी सूचना नहीं दे दी जाती है।

 

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन