रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार डायरिया अपना पैर पसार रहा. प्रदेशभर में डायरिया के 10 हजार 8 सौ 30 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बीजापुर में सबसे ज्यादा 1306 मरीज मिले हैं. राजधानी रायपुर में एक हजार 36 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं डायरिया से अब तक पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है. डायरिया के प्रकोप से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की क्या तैयारी है, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और उचित इलाज के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं.
सरकारी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है. जहां-जहां डायरिया के मरीज़ मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया पर नियंत्रण पाया है. इलाज के लिए तमाम व्यवस्था कर दी गई है. बीजापुर जिले में 1306 रायपुर जिले में 1036 कांकेर जिले में 919 बलौदाबाजार जिले में 742 दुर्ग जिले में 678 दंतेवाड़ा में 637 धमतरी जिले में 630 बस्तर जिले में 618