December 17, 2025 11:31 am

दिल्ली के बिजवासन में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान ED टीम पर हमला

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर एक छापेमारी के दौरान हमला किया गया. यह घटना बिजवासन इलाके में हुई, जहां ED की टीम मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में पहुंची थी. हमले में एडिशनल डायरेक्टर स्तर के अधिकारी भी जख्मी हुए हैं.

15000 खातों में भेजा गया धन
सूत्रों के अनुसार, ED की टीम पर हमले में शामिल आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई थे. हमले के समय मौके पर पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से एक भागने में सफल रहा. दिल्ली पुलिस को इस मामले में शिकायत दी गई है और केस दर्ज कर लिया गया है. ED की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही थी, जो पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी से संबंधित है. इस छापेमारी के दौरान, अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि साइबर अपराधों से प्राप्त धन को 15000 खातों में भेजा गया था.

हमले के बावजूद छापेमारी जारी
हमले के बावजूद, ED की टीम ने अपनी छापेमारी जारी रखी. यह छापेमारी 14C और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट से मिले इनपुट के आधार पर की गई थी. हालांकि हमले में एक इन्फोर्समेंट ऑफिसर को मामूली चोट आई है, लेकिन अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. न्यूज एजेंसी के अनुसार, एडिशनल डायरेक्टर भी जख्मी हुए हैं.  इस मामले में कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के शामिल होने की जानकारी भी मिली है.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन