धमतरी, देशी मदिरा दुकान दानीटोला कम्पोजिट धमतरी में काम कर रहे छः कर्मचारियों को विभाग द्वारा हटा दिया गया था लेकिन जांच के बाद किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी नहीं पाया गया है खुद आबकारी विभाग के प्रमुख प्रभाकर शर्मा ने जांच किया है अब कर्मचारियों ने लगभग दो माह से आफिस का चक्कर काटने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर मजबूर होकर आमरण अनशन कर रहे हैं कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के महिलाओं व छोटे बच्चे में भी आन्दोलन कर रहे हैं बसपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि हमारे गरीब तबके के सभी कर्मचारी भाई हैं और रोजगार छीन जाने से परिवार का भरण-पोषण करने में बहुत परेशानियों का ये लोग सामना कर रहे हैं तत्काल सभी कर्मचारियों को आबकारी विभाग वापस काम पर रखना चाहिए। आमरण अनशन करने वाले में प्रमुख रूप से यशवंत सोनकर पोखन लाल कंवर विरेन्द्र बघेल त्रिभुवन साहू त्रिदेव धुव्र मुकेश साहू सहित परिवार सहित गांधी मैदान धमतरी में बैठे हुए है.