10.8 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़राज्य

सावन के शुभ अवसर पर घनघोर जंगलों के बीच तपस्या में लीन हुई युवती : अन्न-जल त्यागकर शिवालय में जा बैठी, तपस्विनी को देखने उमड़े लोग

सारंगढ़। सावन का महीना शुरू हो चुका है। भगवान भोलेनाथ की भक्त उनकी पूजा-अर्चना में मग्न हो गए है। देश के सभी शिव मंदिरो में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है। भक्त अपने आराध्य भगवान शिव का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना करते दिखाई देते है। वहीं शिवभक्त भी हर संभव प्रयास से अपनी आस्था और भक्ति प्रकट करते हैं। ऐसे ही सारंगढ़ की एक युवती हेमलता भी जंगल के बीच जाकर तपस्या में लीन हो गई है।

जानकारी के अनुसार, छपेरी गांव की एक युवती हेमलता जिसने 12 वीं तक की पढ़ाई की है। अब वह भगवान शिव की तपस्या में लीन हो चुकी है। उसने अन्न-जल का त्याग कर दिया और घने जंगल के बीच एक छोटे से शिवालय में जाकर तपस्या में लीन हो गई।

परिजन कर रहे पहरेदारी

वहीं उसके परिजन भी अपनी जान जोखिम में डालकर तंबू लगा उसकी पहरेदारी कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि, हेमलता बचपन से ही पूजा-पाठ करती थी। शायद यही कारण है कि, वह अब पूरी तरह से भक्ति में लीन होना चाहती है। लेकिन उसने तपस्या के लिए काफी घने जंगल को चुना है। इसलिए हम यहां उसकी रक्षा के लिए आए हैं।

युवा तपस्वी को देखने उमड़ी भीड़

वहीं यह खबर मिलते ही कि, एक युवती घने जंगल में तपस्या करने लगी है तो उसे देखने के लिए दूर-दूर से लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग दूर-दूर से उसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सभी इसी हैरानी में हैं कि, एक युवती जिसने 12 वीं तक की पढ़ाई की है अपना करियर बनाने की जगह अब वह तपस्या क्यों कर रही है।

कोई नहीं जानता युवती की मन्नत क्या है

किसी को भी नहीं पता कि, आखिर युवती तपस्या क्यों कर रही है। उसकी क्या मन्नत है यह केवल वही जानती है उसने परिजनों को भी नहीं बताया है।

Related posts

तलाक की अफवाहों पर निखिल द्विवेदी का ऐश्वर्या-अभिषेक को लेकर बयान, बोले – ‘शादीशुदा मियां-बीवी हैं तो…’

bbc_live

ED-CBI पर भारी पड़े केजरीवाल! सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला; पढ़ें किन शर्तों पर मिली जमानत

bbc_live

BREAKING : मुंगेली एसपी के बाद इस जिले के कलेक्टर पर गिरी गाज, देखें आदेश

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!