रायपुर। साय के शासन में छत्तीसगढ़ में अब गांजा तस्करों और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश से अपराधियों के हाथ पैर फूलने लगे हैं। बता दें कि, राज्य पुलिस ने एक बार फिर आज अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के गिरोह को धर दबोचा हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने करीबन 5 आरोपियों को इस मामले में पकड़ा हैं, और पूछताछ कर रही हैं। इसके अलावा उनके कब्जे से 45 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ हैं।
क्या हैं पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, पिन्टू कुमार साहनी जो कि ओडिशा से अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ की तस्करी कर भिलाई बालाजी नगर खुर्सीपार में अवैध रूप से लोगों को बेच रहा हैं। जिसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी देकर छापा मारा था। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करने का निर्देश दिया था ।