December 16, 2025 12:57 am

पुंछ में एलओसी पर खाई में गिरा सैन्‍य वाहन, पांच जवान शहीद

जम्‍मू। पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच जवान शहीद हो गए।

हादसे को लेकर सेना के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। 

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब सेना का एक वाहन जिले के बलनोई की ओर जा रहा था। बचाव दल ने पांच शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि वाहन करीब 300-350 फीट गहरी खाई में गिर गया। सेना द्वारा बचाव और राहत अभियान जारी है। 

उप जिला मेंढर में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित बलनोई क्षेत्र में यह हादसा हुआ है। खाई 300 मीटर से ज्यादा गहरी बताई जा रही है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन