8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

CG News : छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव इस बार दीवाली के बाद, समापन समारोह के दिन राज्य अलंकरण सम्मान भी ….

रायपुर। प्रदेश में इस बार राज्य स्थापना दिवस समारोह दीवाली के बाद होने की संभावना हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में इस बार स्थापना दिवस समारोह 4 नवंबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगा। सारे कार्यक्रम नवा रायपुर में आयोजित किए जाएंगे, साथ ही समापन के मौके पर राष्ट्रपति को आमंत्रित करने पर विचार चल रहा है।

बता दें कि, दीपावली त्यौहार की वजह से इस बार राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस बार राज्योत्सव तीन दिन का ही रहेगा। भूपेश सरकार के कार्यकाल में स्थापना दिवस समारोह साइंस कॉलेज मैदान में होते रहे हैं। मगर साय सरकार ने नवा रायपुर में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है। इससे पहले रमन सरकार में ही नवा रायपुर में स्थापना दिवस समारोह हुआ था।

गौरतलब है कि, सीएस अमिताभ जैन की अध्यक्षता में पिछले दिनों राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) के आयोजन को लेकर बैठक हुई थी। बैठक में 1 तारीख को दीपावली और 2 तारीख को गोवर्धन पूजा की वजह से उद्घाटन समारोह 4 तारीख को करने का सुझाव दिया गया। कहा जा रहा है कि, सीएम विष्णुदेव साय ने इस पर सहमति दे दी है, और औपचारिक फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है।

समापन समारोह के दिन राज्य अलंकरण सम्मान

सूत्रों के मुताबिक, अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अथवा प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने पर मंथन चल रहा है। तीन दिन के स्थापना दिवस समारोह को रंगारंग करने की तैयारी चल रही है। इसमें कवि सम्मेलन, आदिवासी नृत्य महोत्सव और गीत-संगीत के कई कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों को लेकर चर्चा चल रही है। इसी तरह जिलों में तीन दिन कार्यक्रम आयोजन पर विचार चल रहा है।

Related posts

जल जगार महोत्सव : जल संरक्षण के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा महोत्सव गंगरेल बांध में शुरू

bbc_live

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान, MS Dhoni का है सबसे चहेता खिलाड़ी

bbc_live

हाई कोर्ट का फैसला : बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!