December 16, 2025 11:07 am

पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर ने की ख़ुदकुशी, खुद को मारी गोली…

रायपुर : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में एक इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली है, बतायाजा रहा है कि इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं. घटना राखी थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक इंस्‍पेक्‍टर अनिल सिंह दुर्ग के रहने वाले थे. अनिल सिंह CAF की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर थे. नया रायपुर स्थित पीएचक्यू के गेट नं-3 में तैनाती थी.  इंस्पेक्टर PHQ सुरक्षा में लगी 22 बटालियन में पदस्थ था. जवान ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया है, अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन