वाराणसी: पूर्वांचल समेत राजधानी तक के सात टोल प्लाजा को 45 दिन तक फ्री कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान भारी वाहनो और कामर्शियल वाहनों से शुल्क लिया जायेगा। लिया गया फैसला सरकार ने 2025 में लगने वाले कुंभ को देखकर किया गया है और ऐसे सात टोल प्लाजा को चिन्हित किया गया है।
जिसके लिये भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है ताकि कुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को देखकर तरह-तरह के कदम उठाये जा रहे है। बीते दिनों जब एन0एच0आई0 के चेयरमैन संतोष यादव प्रयागराज आये उसके बाद यह निर्णय किया गया है। उस दौरान उन्होंने मेला व जिला प्रशासन के साथ बैठक भी की थी और राष्ट्रीय राजमार्गो को अधिकारियों से टोल शुल्क छोड़ने पर प्रस्ताव भी मांगा गया।
बताया गया है कि महाकंुभ 2025 के दौरान 45 दिनों तक वाराणसी मार्ग पर हड़िया टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊ आइमा टोल प्लाजा, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, कानपुर में कोखराज टोल प्लाजा, मिर्जापुर में मुआरी रोड पर मौजूद टोल प्लाजा, रीवां मार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा के साथ-साथ लखनऊ राजमार्ग पर अधियारी टोल प्लाजा पर कुंभ में आने जाने वाले श्रद्धालुओ के वाहनों से टोल नही लिया जायेगा।
इसके अलावा मेला प्रशासन व एन0एच0आई0 के अफसरो ने बताया है कि इन राजमार्गो से गुजरने वाले कामर्शियल वाहनों को छूट नही मिलेगी। यह सुविधा का लाभ सिर्फ श्रद्धालुओं के वाहन ही उठायेगें। उदाहरण के तौर पर जिन वाहनों में बालू , सीमेन्ट, सरिया, खाद, सब्जी या अन्य सामान लोड होगा उन्हें शुल्क देना पड़ेगा इसके अलावा कार, जीप तथा अन्य वाहनों से टोल शुल्क नही लिया जायेगा।