3.3 C
New York
November 23, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमहाराष्ट्रराज्य

विशालाक्षी कारीडोर:काशी में फिर होगा सर्वे, 18 मन्दिर किये जायेगें सरंक्षित सरकार को भेजी जायेगी रिपोर्ट

वाराणसी: पी0एम0 के चुनाव क्षेत्र में काशी विश्वनाथ धाम के तर्ज पर ही विशालाक्षी कारीडोर का निर्माण होगा। मार्ग में पड़ने वाले 18 मन्दिर संरक्षित किये जायेगें। मंथन जोरो पर है और सर्वे किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्य योजना तय की जायेगी।

बताया जाता है कि बाबा विश्वनाथ धाम को माता विशालाक्षी मन्दिर को जोड़ने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। दो दौर की बैठके हो चुकी है जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी माता का दर्शन किया और सर्वे टीम गठित करने का निर्देश भी दिया। जानकारी के अनुसार धाम से माता मन्दिर तक पड़ने वाले रास्ते पर 18 से अधिक पौराणिक मन्दिर है। जिसमे धर्मकूप भगवान ज्ञानेश्वर, विष्णु मूर्ति, तीर्थकूप बाबा विश्वनाथ के पॉच मुख में से एक वैरागेश्वर माता विशालाक्षी शक्तिपीठ विशालेश्वर समेत अन्य कई छोटे देव विग्रह है।

इसके साथ-साथ छोटे -छोटे कई विग्रह मौजूद है जिसमे विशाल तीर्थ, विश्वपूजा, गौरी व विश्व तीर्थ भगवान दिवोदासेश्वर भगवान आशा विनायक, रघुनाथेश्वर भगवान गणेश्वर, कांचन साख महाबट वृक्ष धर्म कूप तीर्थ भगवान धर्मेश्वर , भगवान मदालेश्वर एकादश रूद्र भगवान मोक्षेश्वर व मुख्य तीर्थ मोक्ष लक्ष्मी समेत तमाम विग्रह शामिल हैं।

Related posts

CG News : 6 पूर्व मंत्री संभालेंगे कांग्रेस की कमान, रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए पार्टी ने इनको सौपी जिम्मेदारी, तीन अन्य नाम भी शामिल

bbc_live

रायपुर के नए एसपी संतोष सिंह ने ग्रहण किया पदभार.. IPS संतोष सिंह कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए पूरे प्रदेश भर में चर्चित..

bbc_live

मतदान के लिए गजब का उत्साह, सुबह से लगी लंबी कतारे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!