11.6 C
New York
November 12, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsमहाराष्ट्रराज्य

विशालाक्षी कारीडोर:काशी में फिर होगा सर्वे, 18 मन्दिर किये जायेगें सरंक्षित सरकार को भेजी जायेगी रिपोर्ट

वाराणसी: पी0एम0 के चुनाव क्षेत्र में काशी विश्वनाथ धाम के तर्ज पर ही विशालाक्षी कारीडोर का निर्माण होगा। मार्ग में पड़ने वाले 18 मन्दिर संरक्षित किये जायेगें। मंथन जोरो पर है और सर्वे किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कार्य योजना तय की जायेगी।

बताया जाता है कि बाबा विश्वनाथ धाम को माता विशालाक्षी मन्दिर को जोड़ने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। दो दौर की बैठके हो चुकी है जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी माता का दर्शन किया और सर्वे टीम गठित करने का निर्देश भी दिया। जानकारी के अनुसार धाम से माता मन्दिर तक पड़ने वाले रास्ते पर 18 से अधिक पौराणिक मन्दिर है। जिसमे धर्मकूप भगवान ज्ञानेश्वर, विष्णु मूर्ति, तीर्थकूप बाबा विश्वनाथ के पॉच मुख में से एक वैरागेश्वर माता विशालाक्षी शक्तिपीठ विशालेश्वर समेत अन्य कई छोटे देव विग्रह है।

इसके साथ-साथ छोटे -छोटे कई विग्रह मौजूद है जिसमे विशाल तीर्थ, विश्वपूजा, गौरी व विश्व तीर्थ भगवान दिवोदासेश्वर भगवान आशा विनायक, रघुनाथेश्वर भगवान गणेश्वर, कांचन साख महाबट वृक्ष धर्म कूप तीर्थ भगवान धर्मेश्वर , भगवान मदालेश्वर एकादश रूद्र भगवान मोक्षेश्वर व मुख्य तीर्थ मोक्ष लक्ष्मी समेत तमाम विग्रह शामिल हैं।

Related posts

सीएम साय ने की बजट की सराहना, कहा-केंद्रीय बजट विकसित भारत व विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण

bbc_live

चुनावी चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से जब्त किए 27 लाख नगद

bbc_live

दिन में गर्मी, रात को गुलाबी सर्दी, इन राज्यों में मौसम ने बदला मिजाज…जानिए आपके शहर का हाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!