December 16, 2025 6:50 pm

आरबीआई ने हटाया बैन, रॉकेट बन गया मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर 

मुंबई । 9 जनवरी को मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर में जोरदार उछाल दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में यह शेयर 6 प्रतिशत बढ़कर 191 रुपए तक पहुंच गया। यह बढ़त भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंध हटाने के बाद आई। आरबीआई ने कंपनी द्वारा नियामक दिशानिर्देशों के पालन में किए गए सुधारों से संतुष्ट होने के बाद यह कदम उठाया। आरबीआई ने अक्टूबर 2024 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस की प्राइसिंग पॉलिसी को लेकर चिंता जताकर बैन लगाया था। इस पॉलिसी को नियमों के अनुसार नहीं माना गया था। मणप्पुरम फाइनेंस ने 2015 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण किया था, जो कम आय वाली महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस लोन उपलब्ध कराती है। वित्त वर्ष 2024 में मणप्पुरम के कुल राजस्व में माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट का योगदान 27 प्रतिशत रहा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन