8.3 C
New York
November 13, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अमित शाह आज जारी करेंगे बीजेपी का संकल्प पत्र

मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुंबई में सुबह 10.15 बजे बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे, जो कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन ब्रांदा के सोफिटेल होटेल में किया गया, जहां शाह ने पार्टी के वादों को जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे।

इससे पहले, 5 नवंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कोल्हापुर में महायुति के घोषणा पत्र के 10 वादों की घोषणा की थी। इन वादों में लाडली बहना योजना, किसानों के लिए सहायता, सीनियर सिटीजन की पेंशन, और आंगनवाड़ी जैसी योजनाएं शामिल थीं। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उपस्थित रहे।

कांग्रेस पार्टी ने भी चुनाव से पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें विभिन्न गारंटियों का जिक्र है। इनमें महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह, किसानों के लिए 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ, और बेरोजगार युवाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव शामिल है। कांग्रेस की योजनाओं में 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाओं की भी घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस के वादों पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस को झूठे वादे करने वाली पार्टी बताया, जबकि शिंदे ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ऐसे ही वादे किए थे, जो बाद में ‘प्रिंटिंग मिस्टेक’ का बहाना बनाकर वापस ले लिए गए।

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा, जो 20 नवंबर को संपन्न होगा। इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनावी मैदान में महायुति और महाविकास आघाड़ी के बीच कठिन मुकाबला होने की उम्मीद है।

Related posts

पतंजलि ने फिर छपवाया माफीनामा, SC के फटकार के बाद किए ये बदलाव

bbc_live

CM साय ने प्रदेशवासियों को नरक चतुर्दशी और छोटी दीपावली की दी बधाई, कहा -आप सभी के जीवन से चिंता और दुःखों का नाश हो

bbc_live

आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा की बढ़ी मुसीबत: दर्ज हुई एक और FIR, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा का भी नाम शामिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!