27 C
New York
July 2, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

जमानत मामले में अरविंद केजरीवाल को फिलहाल राहत नहीं , SC ने कहा- पहले हाई कोर्ट से अपनी अर्जी वापस लें

दिल्ली। जमानत मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को फिलहाल राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ेने केजरीवाल को हाई कोर्ट के खिलाफ दी गई याचिका को वापस लेने के लिए कहा है। इस याचिका में केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उनकी जमानत पर रोक लगाई गई थी। जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच के समक्ष सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हाई कोर्ट उनकी अर्जी इस कारण से नहीं सुन रहा है क्योंकि इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पहले से मामला लंबित है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सुझाव दिया कि पहले हाई कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ली जाए, उसके बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाए। न्यायमूर्ति मनोज मिश्र ने यह भी उल्लेख किया कि हाई कोर्ट जल्द ही इस मामले में फैसला सुनाने वाला है

याचिका में केजरीवाल का पक्ष
सीएम केजरीवाल की ओर से दायर याचिका में तर्क दिया गया है कि जमानत आदेश पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट का तरीका कोर्ट द्वारा निर्धारित कानून के स्पष्ट आदेश के विपरीत है। याचिका में यह भी कहा गया है कि सिर्फ इसलिए कि याचिकाकर्ता एक राजनीतिक व्यक्ति है और केंद्र सरकार का विरोधी है, यह उसके खिलाफ झूठा मामला बनाने का आधार नहीं हो सकता। इसके साथ ही, यह उसे कानूनी प्रक्रिया से वंचित करने का भी आधार नहीं बन सकता।

हाई कोर्ट इस मामले में कब और क्या फैसला लेगी
याचिका में कहा गया है कि हाई कोर्ट के इस आदेश ने न्याय को चोट पहुंचाई है और याचिकाकर्ता को भी दुख पहुंचाया है। याचिका में आग्रह किया गया है कि इस आदेश को एक पल के लिए भी जारी नहीं रखा जाना चाहिए। अदालत ने बार-बार माना है कि स्वतंत्रता से एक दिन के लिए भी वंचित होना ज्यादती है। सुप्रीम कोर्ट में हुई इस सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं, और देखना होगा कि हाई कोर्ट इस मामले में कब और क्या फैसला सुनाता है।

Related posts

दुखद, ISRO चीफ सोमनाथ से जुड़ी बड़ी खबर

bbc_live

चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, मां और तीन बच्चों की मौत

bbc_live

Aaj ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य…जानें क्या कहते है आपके सितारें

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!