रायपुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर गुरुवार को लॉन्च किए ऑपरेशन में तीन जिलों, बीजापुर, दंतेवाड़ा व सुकमा डीआरजी, सीआरपीएफ व कोबरा की संयुक्त पार्टी के डेढ़ हजार से ज्यादा जवान शामिल रहे। इस बड़े ऑपरेशन में जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस अफसरों का दावा है कि नक्सली पीएलजीए व सीआरसी सदस्य हैं। 6 जनवरी को कुटरू क्षेत्र के अंबेली गांव में हुए आईईडी विस्फोट में 8 जवानों व 1 सिविलियन की शहादत का बदला जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर लिया है।
बताया जाता है कि पामेड़, बासागुड़ा व उसूर क्षेत्र के जंगल में ट्रेनिंग कैंप और बंकर की सूचना व बड़े कैडर के नक्सलियों की मौजूदगी के पुख्ता इनपुट पर ऑपरेशन लॉन्च किया। जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया और हमला किया। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि जवानों की संयुक्त पार्टी ने बड़ा और सफल ऑपरेशन लॉन्च किया है। इसमें 12 नक्सलियों को ढेर किया है। शिनाख्त की जा रही है।
सितरम में मुठभेड़ के बाद 8 लाख का इनामी डीवीसी मेंबर गिरफ्तार
छोटेबेठिया थानांतर्गत सितरम में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस को फिर एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने घटनास्थल से डीवीसी मेंबर व मिलेट्री कंपनी नंबर पांच का सक्रिय सदस्य नक्सली राकेश को पकड़ लिया। राकेश कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में शामिल था। उसके खिलाफ शासन ने 8 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली
बीजापुर जिले के पामेड़, बासागुड़ा व उसूर क्षेत्र नक्सलियों की गतिविधियों का गढ़ माना जाता है। इस दौरान करीब 13 घंटे तक जवानों व नक्सलियों की तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। 12 नक्सलियों के शव बरामद किए। पुलिस का दावा है कि मारे गए नक्सली पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और सेंट्रल रीजनल कमेटी के सदस्य हैं।
पुलिस ने टॉप मोस्ट नक्सली प्रभाकर की डीवीसी रैंक की पत्नी नक्सली राजे को उसके सहयोगी के साथ पकड़ा था। जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटेबेठिया थानांतर्गत सितरम इलाके में परतापपुर एरिया कमेटी के नक्सली जमा हुए हैं। पुलिस ने डीआरजी व बीएसएफ की संयुक्त टीम 14 जनवरी को आपरेशन लांच कर नक्सलियों के ठिकानों की तरफ रवाना किया।
मुठभेड़ में ये हथियार हुए बरामद
303 रायफल 2, 12 बोर राइफल 1, 315 बोर राइफल 1, बटालियन टेक्निकल टीम द्वारा निर्मित रॉकेट लॉन्चर 1, बीजीएल लॉन्चर, शेल व पोच के साथ 3, मजल लोडिंग राइफल 4, औजार बनाने के उपकरण लेथ मशीन (मौके पर नष्ट कर दिया गया), वायरलेस सेट, विस्फोटक, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग का सामान मिला है।