December 15, 2025 2:10 am

तीन नर कंकाल मामले में बड़ा खुलासा : प्रेम संबंध में भाई के खर्चों से परेशान होकर कर डाली तीन लोगों की हत्या

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन नर कंकाल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में शनिवार को पुलिस ने झाड़फूंक करने वाले मुख्तार अंसारी नाम के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी के भाई का मृत 17वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसी पर हो रहे अनाप- शनाप खर्च से परेशान होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। आज एसपी ने गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया है।

आरोपी के भाई का मृत 17वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग था। इसी पर हो रहे अनाप- शनाप खर्च से परेशान होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। आज एसपी ने गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया है।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। परिवार के तीन सदस्यों की बेरहमी से हत्या से क्षेत्र में शोक और आक्रोश है। पुलिस पर लापरवाही के आरोपों ने स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है, और पुलिस जल्द ही मामले से जुड़े सभी दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन