8.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

दूध फिर हुआ महंगा, नए दाम आने पर लोग हुए परेशान

भोपाल। आजकल महंगाई के चलते देशभर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर मध्य प्रदेश में सांची दूध महंगा हो गया है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन की डेयरी सहकारी समितियों ने सांची दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

2 रुपए प्रति लीटर तक महंगा

सांची द्वारा लागू की गई दूध की नई दरों के अनुसार, अब घर में दूध दो रुपए तक महंगा मिलेगा। सांची ने दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस तरह चाय के लिए स्पेशल दूध की कीमत 50 से बढ़कर 52 रुपए प्रति लीटर हो गई है। टोंड दूध 52 रुपए से बढ़कर 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। वहीं फुल क्रीम दूध की कीमत 64 से बढ़ाकर 66 रुपए कर दी गई है।

अमूल से लेकर देवभोग तक कीमतों में बढ़ोतरी

बता दें कि, हाल के दिनों में अमूल से लेकर देवभोग तक दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, सांची दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नंदिनी दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी के बाद, नंदिनी दूध का 550 मिली लीटर का पैक अब 24 रुपये में मिलेगा। इसी तरह, दूध का 1050 मिली लीटर का पैक 44 रुपये में मिलेगा। देवभोग के एक लीटर दूध की कीमत की बात करें तो अब इसकी कीमत 55 से बढ़कर 57 रुपये हो गई है।

Related posts

फोनपे और भारतपे के बीच सुलझा ट्रेडमार्क का झगड़ा, जानें कौन करेगा ‘Pe’ का इस्तेमाल

bbc_live

रायपुर में बनेगा दिव्यांगजन पार्क,केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने की घोषणा

bbc_live

IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ी, जोफ्रा आर्चर सहित ये बड़े नाम हुए बाहर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!