अंतर्राष्ट्रीयछत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

Aaj ka Rashifal : पढ़ें मेष से मीन तक का दैनिक राशिफल

Aaj ka Rashifal / मेष राशि- आज आप अपने कार्य बनाने में पीछे रहेंगे. लेकिन अन्य लोगों के लिये अवश्य ही सहयोगी रहेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र पर आपसे महत्वपूर्ण विषय में सलाह ली जाएगी. लेकिन घर में इसके विपरीत हास्य के पात्र बनेंगे. आज धन लाभ अवश्य होगा, लेकिन इच्छानुसार नहीं मिल सकेगा. आज लोभ से बचे. शारीरिक कारणों से मन में अस्थिरता आएगी. स्त्री सुख मिलेगा.
शुभ अंक-1, शुभ रंग- मैरून

वृषभ राशि- आज कार्य व्यवसाय से पुरानी योजनाए धन लाभ कराएंगी नए अनुबंध हथियाने के लिए कुटिल बुद्धि का इस्तेमाल करना पड़ेगा. आज सरल स्वभाव का प्रयोग काम नहीं आएगा. विरोधी प्रबल रहेंगे. पीछे से आपकी हानि पहुचाने का हर संभव प्रयास करेंगे. मन को लक्ष्य पर केंद्रित रख ही इनपर विजय पाई जा सकती है. घर एवं शारीरिक सुख उत्तम रहेगा.
शुभ अंक-2, शुभ रंग—नीला

मिथुन राशि- आज आपसी तालमेल की कमी हर जगह अव्यवस्था फैलाएगी. आज दिन के आरंभ में मानसिक रूप से शांत रहेंगे. धर्म-कर्म में भी निष्ठा रहने से पूजा पाठ के लिए समय निकालेंगे, लेकिन स्वभाव में अकड़ एवं जिद बनते कार्यों में बाधा डालेगी. आज आपके पक्ष में बोलने वालों से भी विपरीत व्यवहार करेंगे बाद में समय निकलने पर पछतायेंगे.
शुभ अंक-3, शुभ रंग-हरा

कर्क राशि- आज धन को लेकर कोई नई समस्या खड़ी होगी. आज कार्य क्षेत्र पर भी आर्थिक अभाव रहने के कारण अपने विचारों को साकार रूप नहीं दे पाएंगे. घर में मामूली तकरार के बाद स्थित सामान्य हो जाएगी. सेहत की अनदेखी बाद में भारी पड़ने वाली है सतर्क रहें. बुजुर्ग वर्ग को छोड़ अन्य सभी से पटेगी.
शुभ अंक-4, शुभ रंग-लाल

सिंह राशि- आज के दिन आपको शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ेगा. आज दिन के आरंभ से ही शरीर में विकार उत्पन्न होंगे. दोपहर बाद आपकी समस्या बढ़ सकती है. कार्य क्षेत्र पर लाभ की संभावनाएं बनते बनते बिगड़ेंगी. आपकी मनोदशा का विरोधी लाभ उठाएंगे. आज आपको सतर्क रहने की जरूरत है.
शुभ अंक-5, शुभ रंग-मैरून

कन्या राशि- आज धन लाभ का योग है. आज खर्च की तुलना में बहुत कम. भाग दौड़ में असमर्थ रहने के कारण महत्वपूर्ण सौदा अथवा पैतृक कार्य में विलंब अथवा हानि होने की संभावना है. परिवार के सदस्य आपसे काफी आशाएं लगाए रहेंगे. लेकिन परिस्थितिवश बोल नहीं पाएंगे स्वयं ही इनका निराकरण करने का प्रयास करें आगे परिणाम सकारत्मक मिलेंगे.
शुभ अंक-6, शुभ रंग-ब्लू

तुला राशि- आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेगे. परिस्थिति स्वतः ही उसके अनुकूल बन जाएगी. लेकिन आशाजनक धन लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. फिर भी आज की जगह कल ही होगा. मध्यान का समय थोड़ा उतार चढ़ाव वाला रहेगा. आपके रूखे व्यवहार से किसी के मन को दुख पहुचेगा. लेकिन स्थित को भांप इसमें तुरंत सुधार कर स्थिति नियंत्रण में कर लेंगे.
शुभ अंक-7, शुभ रंग-सफेद

वृश्चिक राशि- आज आप मीठा बोलकर कठिन से कठिन कार्य भी सहज बना लेंगे. धन की कामना है तो उसी क्षेत्र में प्रयास जारी रखें थोड़े विलम्ब से लेकिन सफल अवश्य होंगे. घर का वातावरण आनंद प्रदान करेगा आवश्यकता पूर्ति पर निसंकोच खर्च करेंगे. आरोग्य बना रहेगा पुरानी बीमारी में सुधार आएगा.
शुभ अंक-8, शुभ रंग-मैरून

धनु राशि- आज आपका लक्ष्य अधिक से अधिक सुख सुविधा जुटाने पर रहेगा. आपकी मानसिकता भी कम समय में ज्यादा मुनाफा पाने की रहेगी, इसके लिए अनैतिक मार्ग अपनाने से भी नहीं हिचकेंगे. आज आप जिस कार्य को लग्न से करेंगे उसकी अपेक्षा बेमन से किया कार्य अधिक शीघ्र एवं ज्यादा लाभदायक रहेगा.
शुभ अंक-9, शुभ रंग-ब्लू

मकर राशि- आज नौकरी करने वाले सतर्क रहें. इल्जाम लग लगने अथवा मान भंग की संभावना है. व्यवसाय में मध्यान तक उदासीनता के बाद गति आएगी. घर में सुख के साधन बढ़ाने का विचार मन में चलता रहेगा. लेकिन आज कुछ विघ्न के कारण कामना पूर्ति संधिग्ध रहेगी. दौड़ भाग के कारण अत्यधिक थकान अनुभव होगी. फिर भी मनोरंज से नहीं चूकेंगे.
शुभ अंक-2, शुभ रंग-नीला

कुम्भ राशि- आज आपकी छवि घर को छोड़ अन्य सभी जगह बुद्धिमानों जैसी बनेगी मन में कुछ समय के लिए आतिआत्मविश्वास के भाव भी आयंगे. लेकिन आध्यात्म के प्रभाव से कोई हानि नहीं होगी. आज कार्य क्षेत्र से एक ही बार में लाभ कमाने के चक्कर मे रहेंगे, इससे अन्य लोगों के ऊपर आपकी लोभी छवि बनेगी फिर भी स्वार्थवश कह नही पाएंगे.
शुभ अंक-7, शुभ रंग-ब्लू

मीन राशि- आज के दिन आप जिस भी कार्य को करेंगे उसमे अन्य लोग टांग अड़ायेंगे, जिससे कुछ समय के लिये भ्रामक स्थिति बनेगी. लेकिन ध्यान रहे आज परिस्थिति सफ़लतादायक बनी है. अन्य लोगों के ऊपर ध्यान ना दें अपनी बुद्धि से कार्य करें विजय अवश्य मिलेगी.
शुभ अंक—9, शुभ रंग—पीला

Related posts

आत्महत्या करने युवक रेलवे स्टेशन में 22 फीट खम्भे में चढ़ा, फिर ओएचई तार पर कूद कर दी जान

bbc_live

महासमुंद में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से सनसनी

bbc_live

बिलासपुर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला : ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत बनाने के राज्य सरकार के निर्णय पर लगी मुहर

bbc_live

ब्रेकिंग : 6 कर्मचारी बर्खास्त, 15 का रोका गया वेतनवृद्धि इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला…

bbc_live

छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी , छुट्टी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सीएम साय को लिखा पत्र

bbc_live

‘हे मां गंगा अगर सेवा में कुछ कमी रह गई हो तो माफ करना’, पीएम मोदी ने महाकुंभ पर लिखा ब्लॉग

bbc_live

राहुल गांधी रायबरेली से बनेंगे सांसद, छोड़ेंगे वायनाड सीट

bbc_live

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15-16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर, आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों से करेंगे संवाद

bbc_live

Liquor Prices Hike In Gurugram : गुरुग्राम में क्यों महंगी हो गई शराब…समझिए नई आबकारी नीति

bbc_live

NIA ने प्रयागराज से 2 लोगों की किया अरेस्ट, माओवादियों को कर रहे थे रसद और हथियार की सप्लाई

bbc_live