8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

महादेव सट्टा ऐप और कोल लेवी घोटाला केस में ACB ने पेश किया 12500 पन्नों का चालान

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप घोटाला और कोल लेवी घोटाला केस में ACB ने आज कोर्ट में चालान पेश कर दिया। ACB ने कोर्ट में इन दोनों मामलों को लेकर 22 बंडलों में 12500 पन्नों का चालान पेश किया। इस हाई प्रोफाइल घोटाला केस से जुड़ा इतना भारी भरकम चालान ACB ने कोयला घोटाले का चालान 60 दिन में तैयार किया गया तो महादेव सट्टा का चालान मात्र 90 दिनों में तैयार कर दिया। इतने भारी भरकम चालान को कोर्ट में जब जांच एजेंसी लेकर पहुंची तो उसे देखने लोगों का जमावड़ा लग गया।

महादेव ऐप घोटाला केस में इन्हें बनाया गया है आरोपी

बता दें कि, ईओडब्ल्यू द्वारा महादेव बुक ऐप प्रकरण अपराध कमांक-06/2024 में आज कुल 10 गिरफ्तार आरोपियों- रितेश कुमार यादव, राहुल वक्टे, चन्द्रभूषण वर्मा, सतीश चन्द्राकर, सुनील कुमार दम्मानी, भीम सिंह यादव, अमित कुमार अग्रवाल, अर्जुन सिंह यादव, नीतिश दीवान एवं किशनलाल वर्मा के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 एवं 201, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथासंशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018) की धारा 7 एवं 71, छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 4, 7, 8 एवं 11 एवं सार्वजनिक द्यूत अधिनियम, 1867 1867 (यथासंशोधित सार्वजनिक द्यूत (म.प्र. संशोधन) अधिनियम, 1976) की धारा 4क के अंतर्गत विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में अभियोग पत्र पेश किया गया है। ये सभी आरोपी अभी न्यायिक अभिरक्षा में है।

कोल लेवी घोटाला केस में इन्हें बनाया गया है आरोपी

वहीं अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध क्रमांक-03/2024 में आज कुल 15 आरोपियों-सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग, संदीप कुमार नायक, सूर्यकांत तिवारी, निखिल चंद्राकर, लक्ष्मीकांत तिवारी, हेमंत जायसवाल, चंद्रप्रकाश जायसवाल, शेख मोइनुद्दीन कुरैशी, पारेख कुर्रे, राहुल सिंह, रोशन कुमार सिंह एवं वीरेन्द्र जायसवाल के विरूद्ध भा.द.वि. की धारा 120बी, 420 एवं 384 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018) की धारा 7. 7 ए. एवं 12 के अंतर्गत विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.) रायपुर में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।

Related posts

‘मैं हार गई मां, अब ज्यादा ताकत नहीं रही’ विनेश फोगाट ने छोड़ी पहलवानी, संन्यास का किया ऐलान

bbc_live

ACB RAID : कोयला घोटाले में गिरफ़्तार कौन है मनीष उपाध्याय

bbc_live

बहराइच में एक और हमला: आदमखोर भेड़िये ने फिर 2 साल की मासूम को निगला, बुजुर्ग को किया घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!