रायपुर। रेलवे ने इस बार थोक में यानि 72 एक्सप्रेस, लोकल ट्रेनों को रद कर दिया है। इसमें बिलासपुर से नागपुर के बीच चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम चार से 13 अगस्त और प्री नान-इंटरलाकिंग काम 14 से 19 अगस्त तक किया जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि राजनांदगांव-नागपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत 228 किलोमीटर तीसरी रेल लाइन का निर्माण 3540 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। वहीं ट्रेनों के रद होने से बड़ी संख्या में रेल यात्रियों ने अपना सफर रद कर दिया है।
ये ट्रेनें रद्द
सात से से 19 अगस्त तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू स्पेशल, सात से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल, सात से 20 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08751 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, सात से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रामटेक मेमू स्पेशल, सात से 20 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08281 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-तिरोडी मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08284 तिरोडी-तुमसर मेमू स्पेशल रद रहेगी।
आठ से 20 अगस्त तक तिरोडी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08282 तिरोडी-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, आठ से 20 अगस्त तक तुमसर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08283 तुमसर-तिरोडी मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक बालाघाट से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, छह से 18 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर मेमू स्पेशल, सात से 19 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद रहेगी।
आठ से 20 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, सात से 19 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, सात से 19 अगस्त तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, छह से 18 अगस्त तक टाटा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस, आठ से 20 अगस् तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से छूटने वाली ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटा एक्सप्रेस रद रहेगी।
इसी तरह 14 से 19 अगस्त तक नागपुर से छूटने वाली ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, 15 से 20 अगस्त तक शहडोल से छूटने वाली ट्रेन नंबर 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस, 10 व 11 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 13 व 14 अगस्त, को अहमदाबाद से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा-एक्सप्रेस, पांच, सात, 11 एवं 12 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद रहेगी।