December 14, 2025 11:59 am

यूपी में 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ । यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार देर रात 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आईपीएस अमित पाठक को देवीपाटन क्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। लखनऊ में जॉइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि को लोक शिकायत विभाग में भेजा गया है।
रविवार देर रात जारी सूची के अनुसार, गृह सचिव एडीजी डॉ संजीव गुप्ता अब पुलिस महानिदेशक के जीएसओ का भी अतिरिक्त कार्य देखेंगे। इसी प्रकार, आईजी लोक शिकायत अमित पाठक को आईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोंडा, अमरेंद्र प्रसाद सिंह को आईजी देवीपाटन से पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना, दिनेश कुमार पी का तबादला गाजियाबाद से बस्ती कर दिया गया है उन्हें डीआईजी बस्ती बनाया गया है। अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस केशव कुमार चौधरी को डीआईजी झांसी भेजा गया है। डीआईजी अभिसूचना संजीव त्यागी को अपर पुलिस आयुक्त आगरा, डीआईजी झांसी कलानिधि नैथानी को डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र और सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी अजय कुमार और प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। इन सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो तत्काल अपनी नवीन तैनाती का कार्यभार संभाल लें।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन