December 14, 2025 5:13 pm

 ट्रक से भिड़ी बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

बलिया । यूपी के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के सामने सोमवार की देर रात सड़क पर खड़े ट्रक से एक मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, वहीं ट्रक व मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में लिया है। जानकारी के मुताबिक बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बिगहीं गांव निवासी विजय कुमार वर्मा (60) पुत्र स्व. बृजबिहारी वर्मा अपने छोटे भाई नंद वर्मा (57) के साथ अपने रिश्तेदारी बैरिया थाना क्षेत्र के शुभनथही गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां से रात में लौटते समय करीब डेढ़ बजे वे लोग गायघाट पहुंचे तो खड़े ट्रक में उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई, जिससे मौके पर ही बड़े भाई विजय वर्मा की मौत हो गई। जबकि छोटा भाई नंद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन