9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsखेलराज्यराष्ट्रीय

Paris olympics 2024: मेडल टैली में लगातार नीचे खिसक रहा भारत, अब इस नंबर पर पहुंचा, टॉप 5 देश कौन?

Paris olympics 2024: फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक गेम्स 2024 में आज 12वां दिन है. भारत ने अब तक सिर्फ 3 ब्रॉन्ज जीते हैं, जो शूटिंग में आए हैं. पिछली बार भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 7 मेडल पर कब्जा जमाया थआ. इस बार मेडल की संख्या 10 पार जाने का टारगेट था, जो अभी मुश्किल दिख रहा है. हालांकि उम्मीद है कि भारतीय एथलीट दम दिखाएंगे और मेडल की बारिश करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी अमेरिका का जलवा है. वो सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश है. इसके अलावा चीन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन भी टॉप 5 में छाए हुए हैं.

-पेरिस ओलंपिक 2024 की ताजा अपडेट मेडल टैली

1. अमेरिका– हर बार की तरह अमेरिका ने इस बार भी कमाल किया हुआ है. अब तक वो सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाला देश है. अमेरिका के एथलीट्स ने मिलकर कुल 86 मेडल जीते हैं. जिनमें 24 गोल्ड, 31 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

2. चाइना- यह देश गोल्ड जीतने के मामले में अमेरिका को टक्कर दे रहा है. अमेरिका ने जहां 24 गोल्ड जीते हैं तो वहीं चीन 22 गोल्ड के साथ उसके ठीक नीचे यानी दूसरे नंबर पर है. चीन ने अब तक कुल 59 मेडल जीते हैं, जिनमें 22 गोल्ड, 21 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

3. ऑस्ट्रेलिया– ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 35 मेडल पर कब्जा किया है, जिनमें 14 गोल्ड, 12 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज शामिल हैं.

4. फ्रांस- इस देश ने अब तक कुल 48 मेडल जीते हैं, जिनमें 13 गोल्ड, 16 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

5. ग्रेट ब्रिटेन– इस देश ने अब तक 46 मेडल पर कब्जा किया है, जिसमें 12 गोल्ड, 15 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

भारत की रैंक- भारतीय एथलीट ने अब तक 3 मेडल जीते हैं. मेडल टैली में भारत 63वें नंबर पर है.

Related posts

स्मार्टफोन मार्केट में सैमसंग करने जा रही बड़ा धमाका, 8 अप्रैल को लॉन्च करेंगी 2 नए फोन, प्री-बुकिंग शुरू

bbc_live

BJP MLA अरेस्ट, जातिवादी गाली-गलौज और रिश्वतखोरी का आरोप

bbc_live

Aaj Ka Mausam : दिल्ली से कहां गई ठंड, इस दिन से गिरेगा पारा; जानें अपने शहर का हाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!