December 14, 2025 12:07 pm

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस में सामान्य एवं स्लीपर कोच वृद्धि से यात्रियों को मिली सुविधा

भोपाल। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में, भोपाल मंडल के इटारसी एवं खिरकिया स्टेशन  से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 12149/12150 पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए वर्त्तमान कोच संयोजन को परिवर्तित करते हुए एक स्लीपर कोच और एक सामान्य श्रेणी कोच स्थायी रूप से बढ़ाए गए हैं।

अब इस गाड़ी का नया कोच संयोजन के अनुसार 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 07 शयनयान श्रेणी कोच, 04 सामान्य श्रेणी कोच, 01 पेंट्री कार, 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी और 02 पार्सल वैन। इस बदलाव के बाद गाड़ी में कुल 23 कोच होंगे।

यह स्थायी बदलाव यात्रियों की यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और आरामदायक बनाएगा।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन