9.8 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्यराष्ट्रीय

Gold-Siver Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत में उछाल जारी, जानें 9 अगस्त का भाव

बिजनेस न्यूज़ । सोने की कीमतों में आज गिरवट देखने को मिल रही है जबकि चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 9 अगस्त को सोने की कीमत (Gold Price) 0.11 फीसदी की गिरावट क साथ 69,625 रुपए प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी की कीमत (Silver Price) 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 80,701 प्रति किलग्राम पर है।

स्थानीय सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 71,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 1,100 रुपए लुढ़ककर 81,100 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में चांदी 82,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 71,350 रुपए और 71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ। वैश्विक मोर्चे पर कॉमेक्स में सोना 2,396 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जो पिछले दिन से तीन डॉलर अधिक है।

IBJA की वेबसाइट पर गिरा सोने का भाव
सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 8 अगस्त को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 98 रुपए गिरकर 68,843 रुपए का हो गया है। इससे एक दिन पहले इसके दाम 68,941 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं एक किलो चांदी 559 रुपए गिरकर 78,600 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 79,159 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

इस साल अब तक 5,000 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं सोने के दाम
इस साल अब तक सोने के दाम 5,554 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 68,843 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। ये अब 78,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है यानी चांदी इस साल 5,205 रुपए बढ़ चुकी है।

Related posts

CGBSE ने आज 12वीं मुख्य परीक्षा-2024 के पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के परिणाम किए जारी, देखें रिजल्ट

bbc_live

जानिए डिटेल : इन लोगों को 500 रुपये में मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर

bbc_live

Phone Privacy Tricks: WhatsApp पर दूसरों के स्टेटस देखना बेहद आसान, नहीं चलेगा किसी को पता

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!