9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

न तोपों की सलामी, न अंतिम संस्कार…जानिए क्यों हॉस्पिटल को डोनेट किया गया बुद्धदेव भट्टाचार्य का पार्थिव शरीर?

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और CPI(M) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का बीते दिनों निधन हो गया. वहीं अब उनके पार्थिव शरीर एनआरएस मेडिकल कालेज अस्पताल को दान कर दिया गया है. जहां शव को अस्पताल के एनाटमी विभाग के वरिष्ठ कक्ष में रखा जाएगा. शव का इस्तेमाल मेडिकल छात्रों के शोध के लिए किया जाएगा. इस संबंध में एनआरसी के एक चिकित्सक ने बताया कि बुद्धदेव का कोई एक करीबी रिश्तेदार ने जरूरी पेपर को जमा दिया है. फिर शरीर को सुरक्षित करने के लिए विशेष रसायनों की नस में इंजेक्ट किया जाएगा. मेडिकल भाषा में इस प्रक्रिया को एम्बामिंग कहा जाता है.

इस प्रोसेस के तहत फिर शव को एक विशेष तरह के रसायन से भरे एक कंटेनर में रखा जाएगा. कंटेनर के बाहर निकालने के बाद शव पर एक विशेष रासायनिक कटिंग की जाएगी. वहीं परिवार द्वारा शव को अस्पताल को सौंपे जाने के दौरान अस्पताल व विभाग के आला अधिकारी उपस्थिति रहेंगे. इसके लिए अस्पताल परिसर की साफ-साफी करवानी जा रही है. इस संबंध में एनीमी विभाग के प्रोफेसर डॉ अभिजीत भक्त ने कहा बुद्धदेव पूर्व मुख्यमंत्री हैं.

लाइफ सपोर्ट पर थे बुद्धदेव भट्टाचार्य

बता दें कि पिछले कुछ समय से बुद्धदेव भट्टाचार्य अस्पताल में भर्ती थे. पिछले साल उन्होंने निमोनिया भी हो गया था.  उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी लेकिन इस बार उन्हे लाइफ सपोर्ट पर रहले बाद उनकी तबीयत ठीक हो गई थी.

भट्टाचार्य का नेतृत्व

भट्टाचार्य ने CPI (M) की सरकार में 2000 से 2011 तक, 11 साल बंगाल CM का पद संभाला. 1977 से 2000 तक ज्योति बसु के नेतृत्व में CPI (M) की सरकार थी. लगातार 34 साल सत्ता में रहने के बाद 2011 में तृणमूल कांग्रेस ने कम्युनिस्ट पार्टी को सत्ता से हटाया था.

बुद्धदेव भट्टाचार्य की जीवनी

बुद्धदेव को पश्चिम बंगाल की औद्योगिक क्रांति के लिए जाना जाता है. उन्होंने 2022 में पद्म भूषण लेने से इनकार कर दिया था. वे अपनी साधारण जीवन शैली के लिए जाने जाते थे वे अब तक पाम एवेन्यू के उस दो बेडरूम वाले फ्लैट में ही रह रहे थे, जहां से वह कभी राज्य चलाते थे

Related posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का 25 जुलाई को होने वाला जनदर्शन हुआ स्थगित

bbc_live

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद से हटाई गई ममता चंद्राकर, देखें आदेश

bbc_live

मकान में आग लगने से दर्दनाक हादसा, दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!